स्मैक के साथ महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार

0

हल्द्वानी,(उद संवाददाता)। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग अलग स्थानों से स्मैक के साथ एक महिला व युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि एस एसपी द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाने के दिये गये निर्देश के अनुपालन में एएसपी व सीओ के निर्देश पर आज उनके नेतृत्व में एसआई कृपाल सिंह, कां. अंजू कोली, कल्पना राणा व दिनेश सिंह क्षेत्र में चेकिंग अभियान में लगे थे। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिलने पर पुलिस टीम रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने पहुंची जहां एक महिला संदिग्ध रूप से घूमती नजर आयी। संदेह होने पर महिला पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर महिला को पकड़कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता जवाहरनगर गौला नदी के किनारे की निवासी शहनाज पत्नी स्व. इरफान बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 5.6ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त गत सायं उनकी अगुवाई में एसआई कृपाल सिंह, कुसुमा रावत, कां. परवेज अली व मुन्ना सिंह क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान जलाल शाह बाबा मजार के सामने युवक संदिग्ध रूप से टहलता दिखायी दिया। पुलिसकर्मियों को देखकर जब उसने भागने की कोशिश की तो संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ंने उसे दबोच लिया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम पता बेस्ट गंज किदवईनगर निवासी फैजल पुत्र मस्तान बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से बैग मिला जिसमें 7.9ग्राम अवैध स्मैक रखी थी साथ ही बैग में कैंची, दंतमंजन, साबुन, रूमाल व 80रूपए नकद पाये गये। जब फैजल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बहेड़ी से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लाता है और यहां महंगे दामों पर बेचता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्मैक के साथ पकड़े गये फैजल व शहनाज पूर्व में भी स्मैक बेचने के आरोप में जेल जा चुके हैं। दोनों की पिछले काफी समय से तलाश की जा रही थी। वह बहेड़ी निवासी एजाज से स्मैक लाते हैं। पकड़ा गया स्मैक तस्कर फैजल यहां फर्नीचर का काम करता है जबकि शहनाज घरेलू महिला है और छोटे बच्चों को गोदी में लेकर घूमती है ताकि कोई उस पर संदेह न करे। फैजल 6 माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.