आईटीबीपी की भर्ती में गये युवक की हत्या पर फूटा गुस्सा

सैकड़ों लोगों ने एनएच पर जाम लगाकर काटा हंगामा, बसों में की तोड़ फोड़, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

0

नानकमत्ता(उद सवांददाता)। लालकुआं स्थित आईटीबीपी परिसर में आयोजित जीडी कांस्टेबल की भर्ती में आये युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से नानकमत्ता क्षेत्र में बवाल हो गया। आज सैकड़ों की संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के युवा मुख्य मार्ग पर पहुंच गये और उन्होंने जमकर हंगामा काटा और आईटीबीपी के खिलाफ प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की और युवक की हत्या के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित लोगों ने थाना परिसर का घेराव कर एनएच पर जाम भी लगा दिया और बसों में तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर तमाम थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रेशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। गत दिवस आईटी बीपी परिसर में अर्धसैनिक बल एसएससी के जीडी कांस्टेबल की भर्ती चल रही थी जिसमें नानकमत्ता निवासी24वर्षीय सूरज सक्सेना पुत्र ओमप्रकाश सक्सेना भी शामिल होने आया था। दौड़ क्वालिफाई करने के बाद मिलने वाले टोकन नम्बर को लेकर सूरज का भर्ती प्रक्रिया में शामिल आईटीबीपी के कुछ जवानों से विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान आईटीबीपी के जवानों ने सूरज की बुरी तरह पिटाई लगा दी जिस पर सूरज ने अपने साथियों को सिर से खून बहने व कान में पीड़ा होने की जानकारी दी। बाद में सूरज लापता हो गया। उसके अन्य साथियों को आईटीबीपी के जवानों ने सूरज के कपड़ों का बैग, मोबाइल व अन्य सामान दे दिया। एक दिन बाद भी सूरज घर वापस नहीं लौटा। जब सूरज के परिजनों ने वहां पहुंच जानकारी मांगी तो आईटीबीपी के अधिकारियों ने सूरज के भागने की सूचना देकर उन्हें वापस भेज दिया जिस पर उन्होंने लालकुआं कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी। गत दिवस आईटभ्बीवी के पुराने परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर के पास झाड़ियों में सूरज का सड़ा गला शव बरामद हुआ जिसकी सूचना आईटीबीपी के अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को दी। जिस प्रकार से शव में कीड़े पड़ चुके थे उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह दो तीन दिन पुराना रहा होगा। सूरज का शव बरामद होते ही वहां हड़कम्प मच गया। तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसको लेकर आज तमाम लोग आक्रोशित हो गये और उन्होंने आईटीबीपी के खिलाफ प्रदर्शन कर एनएच पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की उनसे तीखी नोंकझोंक हुई। आक्रोशित लोगों ने कई बसों के शीशे भी तोड़ दिये। उनका कहना था कि दोषी आईटीबीपी के अधिकारियों या जवानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। गुस्साए लोगों ने थाना परिसर भी घेर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर नानकमत्ता सहित खटीमा, सितारगंज व आसपास की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आक्रोशित लोगों को शांत कर जाम खुलवाया। उधर युवक की मौत के बाद नगर के प्रतिष्ठान भी बंद रहे। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। इस दौरान सीओ महेश चंद बिन्जौला थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरनजीत सिंह रानू, महामंत्री कुलदीप सिंह बब्बू समेत तमाम लोग मौजूद थे। फिलहाल शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

सीएम ने की मृतक के परिजनों को पांच लाख देने की घोषणा

नानकमत्ता। आईटीबीपी में भर्ती होने आये युवक की मौत का संज्ञान लेने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जायेगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व लालकुआं में आईटीबीपी में भर्ती होने आये नानकमत्ता के युवक सूरज कुमार की मौत हो गयी थी। जिसको लेकर क्षेत्र में आक्रोश छा गया था। लोगों का कहना था कि आईटीबीपी के जवानों ने सूरज की हत्या कर दी है जिसको लेकर क्षेत्र में तनाव फैल गया था। विधायक प्रेम सिंह राणा ने पूरे घटनाक्रम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को अवगत कराया जिस पर सीएम रावत ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रूपए देने व घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.