उफनाए गधेरे में फंसी बस, चालक लापता

0

रामनगर/अल्मोड़ा(उद संवाददाता)। कुमाऊं भर में मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त- व्यस्त है। रामनगर-भिकियासैंण मोटर मार्ग पर सूअरखाल गधेरे के उफान पर आने के कारण इसमें जीएम ओयू (गढवाल मंडल विकास निगम ) की बस गधेरे के उफान की चपेट में आ गई है। बस के सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। हालांकि चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। रामनगर से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले मार्ग पर अनेक जगहों पर नदी नाले उफान पर होने के कारण वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। रामनगर डिपो से सुबह यूके-04- पीए- 1167 नंबर की बस करीब तीस सवारियां लेकर गैरसैंण की ओर रवाना हुई। लेकिन सुअरखाल गधेरे को पास करने के चक्कर में बस उफान की चपेट में आ गई और तेज बहाव के साथ पानी के साथ वह गई है। सूचना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। जहां यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया । फिलहाल चालक का पता नहीं है। वहीं जगह जगह पेड़ गिरने के कारण इस पूरे मार्ग पर जाम लग गया। बताया जा रहा है कि कई वाहन रामनगर से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर रवाना ही नहीं पा रहे हैं। देर रात से हो रही बारिश अब मुसीबत खड़ी करने लगी है। रामनगर से कुछ दूरी पर उफनाए नाले में एक महिला बीचोबीच फंस गई है। उसके चारों तरफ से पानी का दबर्दश्त बहाव है। उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उधर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर मलबा आने से यातायात ठप हो गया। जेसीबी मशीन से मलबा हटाए जाने के बाद बमुश्किल करीब घंटे भर बाद यातायात सुचारु हो सका।लगातार हो रही बारिश से हाईवे पर जर्जर हो चुकी पहाड़ी दरकने लगी है। हाईवे पर पाडली के समीप सुबह दस बजे के आसपास एकाएक भूस्खलन होने से मलबा हाईवे के बीचो बीच पहुंच गया। पहाड़ से तराई व तराई से पहाड़ जा रहे वाहन जहां तहां फंस गए। वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगातार गिर रहे पत्थरों से खतरा दोगुना हो गया। सूचना पर एनएच कर्मचारी मय जेसीबी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया।करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद मलबा हटाया जा सका। तब जाकर यातायात सुचारु हुआ। दो पांखी,रामगाढ़, लोहाली, जौरासी आदि क्षेत्रों में लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भी भुजान, पातली, बजोल,बमस्यू क्षेत्र में पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। सरोवर नगरी समेत जिले में मानसूनी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। जिले में मलबा आने व भूस्खलन की वजह से 14 सड़कें बंद हैं। इसमें एक राज्य व दो जिला मार्ग तथा शेष ग्रामीण मार्ग हैं। पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी सहित आसपास के क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। धापा गांव में पहाड़ से विशाल बोल्डर गिर रहे हैं। डर के कारण ग्रामीणों ने मकान छोड़ दिए हैं। बारिश के वेग को देखते हुए ग्रामीण दहशत में हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.