पिटाई से घायल मजदूर की मौत

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। बेरहमी से की गई पिटाई के लगभग 12 घंटे बाद मजदूर बेहोशी की हालत में निर्जन स्थान पर लावारिस मिला। उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में मृतक के पुत्र द्वारा पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही पांच लोगों को नामजद कराया। जिसमें से एक को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठा लिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम फिरोजपुर निवासी भीम सिंह 55 वर्ष पुत्र रामकुमार मजदूरी किया करता है। पता चला है कि गत दिवस मामूली बात पर गांव के 4 लोगों ने मिलकर घर के समीप स्थित एक दुकान पर उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। इसके बाद भुक्तभोगी अचानक मौके से लापता हो गया। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान वह मानपुर रोड पर निर्जन स्थान पर बेहोशी की हालत में जख्मी मजदूर लावारिस पड़ा मिला। परिजनों ने उसे उपचार के लिए तत्काल राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के 3 पुत्र तथा तीन पुत्रियां हैं। उसकी एक पुत्री अविवाहित है बाकी सभी बेटे बेटियों की शादी हो चुकी है। मृतक के छोटे भाई अजब सिंह ने बताया कि बीते 15 जुलाई को मामूली बात पर गांव के कुछ लोगों ने झगड़े के दौरान उसे धमकी दी थी। मृतक के बड़े बेटे विपिन द्वारा पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही 5 लोगों को मामले में नामजद कराया गया है जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। बाकी के चार फरार बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बरकरार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.