एमएनए के खिलाफ सीएम कार्यालय पर देंगे धरनाःबेहड़

0

रूद्रपुर(उद सवांददाता)।पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तिलकराज बेहड़ ने मुख्य नगर आयुक्त के कारनामों को लेकर विधानसभा सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने का ऐलान किया है। श्री बेहड़ ने कहा कि जबसे एमएनए रूद्रपुर आये हैं उनकी हठधर्मिता के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 6 मुकदमें रूद्रपुर की जनता के खिलाफ हो चुके हैं जिसमें सैकडों लोगो को नामजद व अज्ञात में शमिल किया गया है। ऐसे अधिकारी उत्तराखण्ड ही नही शायद ही पूरे दश में ढूंढने से भी नही मिल पायेगा। जिसको मुकदमे लिखवाने के अलावा और कोई काम आता ही नही हो। श्री बेहड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसे अधिकारी की नियुक्ति की है जो जनता का ना आदर करना जानता है और न विकास करने की सोच रखता है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ बहुत जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे और मुख्यमंत्री का ध्यान ऐसे अधिकारी की ओर आकर्शित करायेगें। श्री बेहड़ ने कहा कि एमएनए के खिलाफ इस आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश भर के पदाधिकारियों, जिले के नेतागण व कार्यकताओं एवं रूद्रपुर की जनता, व्यापारियों व पार्टी पदाधिकारीयों द्वारा इस आन्दोलन में अपना समर्थन दिया गया। उन्होंने कहा कि एमएनए जय भारत सिंह जब तक रूद्रपुर में तैनात हैं उनके खिलाफ यह लड़ाई जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.