नशे के खिलाफ हरदा ने निकाली पद यात्रा

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। देवभूमि उत्तराखंड के युवाओं को नशे और ड्रग्स के दुष्प्रभाव से बचाने और नशा कारोबारियों के खिलाफ व्यपाक अभियान चलाने का आह्वान करते हुए आज प्रदेश के पूर्व मुंख्यमंत्रीहरीश रावत ने यहां विशाल पदयात्रा निकाली। हल्द्वानी में अयोजित पदयात्रा में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों समेत राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व महिलाओं के साथ ही भारी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल लोगों के साथ पूर्व सीएम हरीश रावत यहां बुद्ध पार्क, तिकोनिया चैराहे से होकर तिरंगा पार्क पहुचे।अभियान को ‘नशे के खिलाफ जंग आओ लड़ें संग-संग’ नाम दिया गया है। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां थामे हुए चल रहे थे। इस दौरान उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे राज्य का नौजवान नशे का आदि बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर समस्या को रोकने के लिये व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होने प्रदेशासियों ने आहवान करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर जागरूकता अभियान चलाने होंगे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन से नशा कारोबारियों, ड्रग्स माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करने के लिये ठोस कार्ययोजना बनाने की अपील की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी युवाओं को नशे का विरोध करने के साथ ही नशेड़ी से प्यार करने का आह्वान किया। जिससे नशा करने वाले को समाज में अपमान न सहना पड़े। श्री रावत ने कहा कि 2014 में पुलिस ने रिपोर्ट दी थी कि देहरादून में दो प्रतिशत लड़के-लड़कियां ड्रग्स की चपेट में आ गए थे। जो बढ़कर अब सात से आठ प्रतिशत हो गया है। ड्रग्स से मुक्ति के लिए पदयात्रा के साथ जन आंदोलन की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीएचसी में प्रारंभिक सलाह केंद्र होना चाहिए जिससे लोगों को सही जानकारी मिल सके। सरकार का फोकस पुनर्वास पर नहीं है। रावत ने कहा कि नशे के खिलाफ सौ से अधिक अभियान में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही दस से बारह पदयात्रा करेंगे। रावत ने कहा कि उत्तराखण्डी समाज में नशे की लत बढ़ती जा रही है और यह लत हमारे समाज को कमजोर कर रही है। इसलिए उन्होंने सामाजिक सरोकार के रुप में नशे के खिलाफ महाअभियान का हिस्सा बनने का फैसला किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद वह हरिद्वार में हर की पौड़ी से लेकर ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट तक की पदयात्रा आयोजित करेंगे। पदयात्रा नशा नहीं रोजगार दो थीम के तहत आयोजित होंगी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं के साथ ही कुमाऊंभर से पहुंचे कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.