चाचा ही निकला भतीजी का कातिल

नाबालिग किशोरी हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा

0

लालकुआं। रिश्तो को तार-तार करते हुए एक कलयुगी चाचा ने अपनी भतीजी के चाल चलन पर शक जताते हुए उसे मौत के घाट उतार कर जंगल में फेंक दिया हालांकि पुलिस की सक्रियता के चलते घटना का खुलासा महज 48 घंटों के भीतर हो गया और आरोपी चाचा को आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि बीती 14 अगस्त को वीआईपी गेट के समीप सड़क से कुछ ही दूरी पर जंगल में एक नाबालिग युवती का शव बरामद हुआ था जिस पर नजर पड़ने के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मामला नाबालिक लड़की से जुड़ा होने की वजह से एसपी सिटी हल्द्वानी अमित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक लालकुआं राजीव मोहन सहित जिले के पुलिस कप्तान सुनील कुमार मीणा भी मौके पर पहुंच गए और घटना के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली गई साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों के अलावा नाबालिग किशोरी के परिजनों से भी गहनता से पूछताछ की। मृतका के भाई द्वारा अपने चाचा के खिलाफ नामजद तहरीर दी गयी। नाबालिग किशोरी लगभग 3 माह पूर्व ही घोड़ानाला ग्राउंड बिंदुखत्ता निवासी अपने चाचा के यहां आयी थी। मृतका मूल रूप से ग्राम-रेती, नई बस्ती, थाना- राम चंद्र मिशन, जिला- शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। उसके माता-पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका था। नाबालिग किशोरी की चाची गर्भवती थी जिनकी देखभाल के लिए उसे यहां बुलाया गया था। उसके चाचा ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि उसे अपनी भतीजी की आदत और चाल चलन ठीक नहीं लगता था उसने अपनी भतीजी को कई बार समझाया मगर वह नहीं मानी। 13 अगस्त की रात थोड़ी हलचल होने पर जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि उसकी भतीजी दबे पांव कहीं जा रही थी उसने अपनी भतीजी का पीछा किया तो देखा कि रेलवे लाइन के पास सामने जंगल की तरफ एक लड़के के साथ वह कहीं जा रही थी अंधेरा होने की वजह से जैसे ही वह अचानक गिरा तो हलचल की आवाज होने पर लड़का मौके से फरार हो गया जिसके बाद उसने अपनी भतीजी से उस लड़के के बारे में पूछा तो भतीजी ने उल्टा उसे धक्का दे दिया और जाने लगी उसे समाज मे अपनी बदनामी का डर हो गया था और गुस्से की वजह से अपनी भतीजी का गला उसके ही दुपट्टðे से घोट दिया जिसके चलते वह मौके पर ही मर गई जिसके बाद उसकी लाश को सड़क से थोड़ी ही दूरी पर जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ 302 201 के तहत मामला पंजीकृत करते हुए उसे न्यायालय में पेश करने हेतु भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और लालकुआं के दिशा निर्देशन में विवेचना अधिकारी कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ उप निरीक्षक लालकुआं प्रेम राम विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक संजय बृजवाल, नरेश पंत, राकेश कठायत, चंद्रशेखर जोशी, माया बिष्ट, एएसआई नीरज सिंघल, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, तरुण मेहता, श्यामसुंदर बिष्ट, विजय यादव ने घटना का खुलासा किया टीम प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक लालकुआं राजीव मोहन को बनाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.