होटल व्यवसायियों का ‘ओयो’ के बहिष्कार का ऐलान
कंपनी पर लगाया मनमानी का आरोप, ओयो के माध्यम से ऑनलाईन बुकिंग नहीं करेंगे होटल
रूद्रपुर(उद संवाददाता) । होटलों कें कमरे ऑनलाईन बुक करने वाली कम्पनी ओयो के खिलाफ शहर के होटल व्यवसायी मुखर हो गये हैं। उन्होंने ओयो कंपनी के माध्यम से कमरे बुक नहीं करने का ऐलान किया है। होटल रिवेरा में बजट होटल एसोसिएशन की आयोजित बैठक में ओयो कंपनी की मनमानी पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में तय किया गया कि ओयो ऐप के अंतर्गत आने वाले शहर के सभी होटल अपने ओयो टैब 19 अगस्त को प्रातः 11बजे तक जमा करायेंगे और इसके बाद कोई भी ओयो से ऑनलाईन बुकिंग नहीं की जायेगी। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ओयो कम्पनी मनमानी चलाकर होटल स्वामियों पर देनदारी निकाल रही है। कंपनी द्वारा आये दिन अपनी मर्जी से कमरों के रेट कम कर दिये जाते हैं जिसका नुकसान होटल स्वामियों को उठाना पड़ रहा है। बैठक में होटल व्यवसायियों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गयी। इससे पूर्व बैठक में बजट होटल एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें संरक्षक श्याम लाल सुखीजा, अध्यक्ष शैलेन्द्र चिलाना, उपाध्यक्ष आशीष नारंग, सचिव विजय फुटेला, उप सचिव कमल सचिव, कोषाध्यक्ष रचित सुखीजा चुने गये। बैठक में हरविंदर सिंह, हितेश, कमल अरोरा, गुरनीत सिंह, पियूष शुक्ला, गोविंद अरोरा, अमित आदि सहित कई होटल व्यवसायी मौजूद थे।