साईकिल को टक्कर मारकर टैंपो पलटा, कई घायल

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज प्रातः किच्छा से रूद्रपुर आ रहा यात्रियों से भरा टैम्पो मार्ग में ग्राम शिमला पिस्तौर के समीप सामने से आते साइकिल सवार को टक्कर मारकर अनियंत्रित हो गया और मार्ग किनारे जा पलटा। इस दुर्घटना में साइकिल सवार सहित टैम्पो में बैठे कई यात्री घायल हो गये। चीख पुकार होने पर आसपास खड़े लोग मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने टैम्पो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और गंभीर घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। टैम्पो चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और टैम्पो कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार आज प्रातः यात्रियों से भरा टैम्पो संख्या यूके-06टीए/4643 किच्छा से रवाना हुआ। जब टैम्पो मार्ग में ग्राम शिमला पिस्तौर के समीप पहुंचा तो सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में टैम्पोा चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और टैम्पो साइकिल सवार को र ौंदता हुआ मार्ग किनारे जा पलटा। इस दुर्घटना में साइकिल सवार मोहल्ला भदईपुरा निवासी महावीर पुत्र कामेश्वर जो घर से शिमला ड्यूटी के लिए जा रहा था गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं टैम्पो में सवार खटीमा निवासी भूपेंद्र पुत्र करम चंद, काशीपुर निवासी छत्रपाल पुत्र हरी सिंह व उसकी पत्नी कमला सहित अन्य कई यात्रियों को चोटें आ गयीं। घटना के तत्काल पश्चात टैम्पो चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर चैकी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी ली। घायल छत्रपाल, कमला व भूपेंद्र को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जबकि साइकिल सवार महावीर को उपचार के लिए यहां निजी चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक मामले की तहरीर पुलिस को नहीं दी गयीथी और टैम्पो पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वहीं अन्य घटनाओं में गतरात्रि कालीनगर दिनेशपुर निवासी हरीश गाइन पुत्र महानंद फैक्ट्री से कार्य समाप्त कर बाइक से घर वापस लौट रहा था। मार्ग में अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। हरीश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जबकि ग्राम जागनपुरी दिनेशपुर निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र अमित चंद एक अन्य घटना में घायल हुआ जिसका जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.