व्यापारियों ने मनाया काला दिवस
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान में आज नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा व महामंत्री हरीश अरोरा की अगुवाई में व्यापारियों ने नगर आयुक्त द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किये जाने व फर्जी मुकदमे दर्ज किये जाने के खिलाफ सब्जी मंडी क्षेत्र में जोरदार प्रदर्शन करते हुए काला दिवस मनाया। व्यापारियों ने बाहों पर काला रिबन बांधकर नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें हटाने की मांग भी की। व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर आयुक्त तानाशाही रवैया अपना रहे हैं और व्यापारियों और आम जनता के साथ उनका व्यवहार सही नहीं है। नगर आयुक्त ने बिना कारण सब्जी मंडी के तमाम व्यापारियों की रोजी रोटी को प्रभावित किया। ऐसे व्यापारी पिछले कई दशकों से सब्जी मंडी में रोजगार कर निगम को तहबाजारी भी देते आये थे। व्यापारियों ने कहा कि नगर आयुक्त को शीघ्र हटाया जाये अन्यथा व्यापार मंडल आंदोलन तेज करेगा जिसके तहत नगर आयुक्त की बुद्धिशुद्धि के लिए हवन, मशाल जुलूस व मंत्रियों के सामने प्रदर्शन किये जायेंगे। इस दौरान आकाश भुसरी, मुलखराज सुखीजा, बंटी कक्कड़, ज्ञान बत्रा, संदीप कामरा, मोहित बत्रा, पवन गाबा, राजेश कुमार, चंदर देवल, रवि, सफल बांगा, सौरभ अरोरा, अमित दाबड़ा, वीरेंद्र अरोरा, मनत गुप्ता, रामलाल, हरीश पसरीचा, सचिन सक्सेना, विपिन सक्सेना, रोहित सक्सेना, पप्पू गाबा, रवि बांगा, नवीन बांगा, नरेंद्र बठला, पारस खुग्गर, रोहित, राजकुमार, करन, जतिन, मोहन, मुस्तफा, गुरविंदर सिंह, मुकेश खुराना, सुरेंद्र नरूला, सुग्रीव गुप्ता, प्रभु वर्मा आदि मौजूद थे।