बच्चे की बरामदगी को थाने में धरना

0

काशीपुर(उद सवांददाता)। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी से गायब बच्चे की गुमशुदगी को लेकर एक बार फिर जसपुर विधायक आदेश चैहान ने आज दर्जनों ग्रामीणों के साथ थाने में घरना दिया। पुलिस अफसरों को जब इसका पता चला तो उनके हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ने आक्रोशित ग्रामीणों का पक्ष सुनने के बाद एक हफ्ते की और मोहलत मांगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सप्ताह के भीतर गायब बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा। तब कहीं जाकर धरना प्रदर्शन खत्म किया जा सका। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गुमशुदगी के इस मामले में शिथिलता बरत रही है। गौरतलब है कि बीते 24 जून को अपराहन बाद लगभग 3ः00 बजे ग्राम गढ़ी नेगी निवासी महेंद्र का 8 वर्षीय पुत्र आयुष घर के बाहर खेलते हुए अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों द्वारा तमाम संभावित स्थानों पर तलाशी के बाद भी जब बच्चे का कहीं कोई पता नहीं चल सका तो मामले की तहरीर कुंडा पुलिस को दी गई। कुंडा थाना पुलिस ने घटना के दूसरे दिन गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन गायब बच्चे का पता नहीं चला। 29 जून को विधायक आदेश चैहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। इस दौरान विधायक ने 3 दिनों के भीतर बच्चा बरामद न होने पर हाईवे पर भूख हड़ताल की धमकी भी दी थी। इसके बाद भी बच्चे की बरामदगी ना होने पर बीते 6 जुलाई को ग्राम गढ़ी नेगी के सैकड़ों स्त्री पुरुषों के साथ जसपुर विधायक आदेश चैहान ने ए एस पी कार्यालय पहुंचकर डॉक्टर जगदीश चंद्र का घेराव किया। इसके बाद जब मासूम की कोई खबर नहीं लग सकी तो ग्रामीणों का एक बार फिर से धैर्य जवाब दे गया उन्होंने जसपुर विधायक के नेतृत्व में कुंडा थाने का घेराव करते हुए पुलिस को चेताया कि यदि अभी बच्चे की कोई खैर खबर नहीं मिली तो 13 अगस्त से थाने में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में रवि डोंगरा, मोहम्मद हनीफ शेर अली, कमल, संजीव, मनजीत, सुभाष शर्मा, मुखराम, विजय मक्कड़, सचिन बाठला, अशोक, मुकेश, राकेश, महिपाल, धर्मेंद्र, साबित्री, उर्मिला, प्रेमवती, अनारकली, आनंदी, बबली आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.