महिलाओं से छींटाकशी पर मेट्रोपोलिस सिटी में बखेड़ा

रम्पुरा निवासी युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर हमला

0

रुद्रपुर। रूद्रपुर-हल्द्वानी हाइवे पर स्थित महानगर की पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सिटी की विला जोन में आमने-सामने के विला निवासियों के बीच एक दूसरे पर कथित छींटाकशी के मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक विला जोन में एक विला के मालिक ने अपने पास के दूसरे विला को किराए पर दे रऽा है। इनके सामने की दूसरी लाइन में भी किराए पर दूसरे लोग रह रहे हैं। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से दोनों आमने सामने के विलाओं में रहने वालों के बीच एक दूसरे की महिलाओं पर छींटाकशी करने की शिकायतें आ रही थीं। आज एक पक्ष द्वारा इस मामले को पुलिस से शिकायत करने पर सिडकुल चौकी की एसआई सोनिका जोशी के नेतृत्व में पुलिस दल ने संबंधित विला क्षेत्र का मौका मुआयना किया और दोनों पक्षों से पूछताछ की। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को लििऽत शिकायत दी है। मौके पर मौजूद कॉलोनी के फेसिलटी प्रबंधक राजीव पालीवाल को एसआई सोनिका जोशी ने पूरे मेट्रोपोलिस सिटी कॉलोनी में व्यवसायिक रूप से दिए गए आवासों की सूचना पुलिस को दिए जाने तथा उन्हें ऽाली कराए जाने का नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इस पर राजीव पालीवाल ने कमर्शियल आवासों को ऽाली कराए जाने का आश्वासन दिया। मौके पर विला में रह रही कुछ महिलाओं ने भी छींटाकशी की शिकायत की। इस अवसर पर मेट्रोपोलिस सिटी निवासी देवेंद्र शाही, अनिल यादव, अवतार सिंह बिष्ट, एएन मिश्रा, संजय अरोरा, डॉ- एके शर्मा, संजय सिंह, राकेश सिंह, एसएस बोरा, डॉ- दया पांडे, सुरेश गुप्ता और असलम कोहरा आदि मौजूद रहे। इधर मेट्रोपोलिस अपार्टमेंट्स सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट ने कहा है कि अगर फेसिलिटी मेनेजमेंट ने दो सप्ताह के अंदर कमर्शियल रूप से रहने वालों को कॉलोनी से नहीं हटाया तो उसके विरुद्ध आंदोलनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

छेड़छाड़ का विरोध करने पर हमला
रूद्रपुर,8जुलाई। आयेदिन शरारती युवकों द्वारा की जाने वाली छेड़खानी का विरोध करने पर युवकों ने युवती व उसके परिजनों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। रम्पुरा निवासी युवती का कहना है कि मोहल्ले के ही कुछ युवक उससे आयेदिन छेड़खानी करते हैं जिसका कई बार विरोध कर चुकी हेै। गत सायं जब वह ड्यूटी कर घर वापस लौट रही थी तो युवकों ने पुनः उससे छेड़खानी कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसके चरित्र पर लालछन लगाये। युवती ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो युवक उसके घर के भीतर आ घुसे और मौजूद परिजनों से मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आ जाने से हमलावर युवक धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.