सीएम को ग्रामीणों ने सुनाई खरी खोटी
मृतकों के परिजनों ने आर्थिक मुआवजे के चेक लेने से किया इंकार
देहरादून। नई टिहरी जिले में विगत दिनों हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतक दस स्कूली बच्चों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा के एक लाख के चैक सौंपा गया लेकिन परिजनो ने मुख्यमंत्री को खरी खोटी सुनाते हुए चेक लेने से इनकार कर दिया। गौर हो कि स्कूल वैन हादसे में ठिहरी के कंगसाली गांव के दस स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी। चार दिन बाद आज जब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत गांव में मृतक बच्चों को श्रद्धाजलि देने पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में मौजूद परिजनों से मुलाकात की और जब ग्रामीणों को एक एक लाख की मदद का चैक सौंपने लगे तो परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया और मांगों को पूरा करने की गुहार लगायी। गा्रमीणों की मांगों पर मुख्यमंत्री ने गौर नहीं किया तो वह आक्रोशित हो गये और नारेबाजी करने लगे। इस बीच मुख्यमंत्री कार्यक्रम से लौट गये। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री घटना के प्रति संवेदनहीनता दिखा रहे है। वह घटनास्थल पर भी नहीं गये और उचित मांगों को लेकर लेकर कोई कार्यवाही नहीं की। हादसे के बाद परिजन गमसे उभर नहीं पाये है। आज कई दिनों बाद मुख्यमंत्री को उनकी याद आयी। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 13 अगस्त को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा।