पत्नी की हत्या कर खुद को चाकू से किया गंभीर

अवैध संबंधों के चलते दम्पत्ति के मध्य चल रहा था विवाद

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज प्रातः मोहल्ला रविन्द्रनगर में अवैध संबंधों के चलते पति पत्नी के बीच पिछले कई माह से चला आ रहा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और आत्महत्या का प्रयास करते हुए खुद को चाकू से घायल कर लिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने घायल पति व उसके परिजनों से घटना की विस्तार से जानकारी ली। मूलरूप से ग्राम सकतुआ बिलासपुर रामपुर निवासी आकाश सागर पुत्र बाबूराम सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करता है। उसका लगभग आठ माह पूर्व ग्राम बिशनपुर बिलासपुर निवासी बबली से विवाह हुआ था। आकाश फैक्ट्री में प्रतिदिन घर से आता था। विवाह के पश्चात से ही दम्पत्ति के बीच झगड़ा होता रहता था। परेशानियों को देखते हुए उसने यहां रविन्द्रनगर काली मंदिर के पास तीन माह पूर्व किराये का कमरा लिया और पत्नी बबली के साथ यहीं रहने लगा। आकाश पत्नी बबली पर अन्य से अवैध संबंधों को लेकर शक करता था और इस बात को लेकर उसका अक्सर ही विवाद होता रहता था। बबली वर्तमान में गर्भवती थी। बताया जाता है कि आज प्रातः जब आकाश फैक्ट्री जाने के लिए तैयार होने लगा तो उसका पुनः बबली से झगड़ा हो गया जिसके पश्चात दोनों मारपीट पर उतारू हो गये। बताया जाता है कि इस दौरान आकाश ने गर्भवती पत्नी बबली की गला घोंटकर हत्या कर दी और खुद को चाकू से प्रहार कर आत्महत्या का प्रयास किया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये। दोनों को उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बबली को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल आकाश को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों ंको दी। सूचना मिलने पर एएसपी क्राइम प्रमोद कुमार व सीओ हिमांशु शाह भी चिकित्सालय आ पहुंचे और उन्होंने आकाश से मामले की जानकारी ली साथ ही आकाश के परिजनों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की। पुलिस ने मृतका बबली के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक मामले की तहरीर पुलिस को नहीं दी गयी थी। आकाश की मां राजवती ने बताया कि उसकी तीन विवाहित पुत्रियां व दो पुत्र हैं जिनमें आकाश बड़ा है। पति बाबूराम मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। राजवती ने बताया कि बहू बबली शादी के पश्चात से ही परिजनों को आयेदिन धमकियां देती थी। उसके व्यवहार से परिजन परेशान थे। बेटे की खुशी के लिए उन्होंने ही दोनों को रूद्रपुर किराये के मकान में रहने की सलाह दी थी। चिकित्सकों का कहना है कि बबली की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.