उत्पीड़न के खिलाफ ई रिक्शा चालकों का प्रदर्शन
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। रेलवे पुलिस के उत्पीड़न के खिलाफ आज ई रिक्शा चालकों ने मोर्चा खोल दिया और उन्होंने पुलिस चैकी के समीप जोरदार प्रदर्शन कर न्याय दिलाने की मांग की। रोषित ई रिक्शा चालकों का कहना है कि वह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लाने ले जाने का काम कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। रेलवे पुलिस द्वारा आयेदिन उनका उत्पीड़न किया जाता है। उनका आरोप है कि चैकी के समीप वाहन खड़ा करने पर पुलिस द्वारा 500 रूपए जुर्माना वसूल लिया जाता है जबकि कोई रसीद नहीं दी जाती साथ ही बेवजह ई रिक्शा चालकों को पकड़कर बंद कर दिया जाता है और उनकी पिटाई की जाती है। पुलिस के उत्पीड़न से ई रिक्शा चालक त्रस्त आ चुके हैं। प्रदर्शन करने वालों में सुधाकर, इसलाम, वीरपाल, सोनू, हरप्रसाद, ब्रजपाल, संजय, विक्की, जयप्रकाश, चांद, धीरज, इकलास अहमद, भूपराम, फईम, गुड्डू, सुनील, फुरकान, शोएब, जाकिर हुसैन, ठाकुरदास आदि शामिल थे। वहीं रेलवे पुलिस का कहना है कि ई रिक्शा चालकों द्वारा रेल आने के पश्चात मार्ग पर जमघट लगा दिया जाता है जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता है। इस संबंध में ई रिक्शा चालकों को कई बार हिदायत दी जा चुकी है लेकिन वह नियमों का पालन नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि जो ई रिक्शा व टैम्पो चालक नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।