महाविद्यालय में कालेज प्रबंधन और छात्रों में तीखी नोंकझोंक

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए, बीकाम और बीएएससी की सीटों में वृद्धि करने को लेकर छात्र छात्राओं का धरना प्रदर्शन आज पांचवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान छात्रों ने महाविद्यालय में तालाबंदी करने का प्रयास किया जिसको लेकर उनकी कालेज प्रबंधन से तीखी नोंकझोंक हो गयी जिसके चलते वहां पुलिस बुलानी पड़ी। जिसके विरोधस्वरूप छात्रों ने लाउडस्पीकर के जरिए कालेज प्रबंधन का विरोध जताना शुरू किया तो कालेज प्रबंधन की ओर से उसकी लाइट काट दी गयी जिसके चलते छात्रों ने कार की बैटरी से लाउडस्पीकर शुरू किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गयीं तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। वहीं कालेज प्रबंधन का कहना है कि बाहरी व पूर्व छात्रों द्वारा कालेज में आकर छात्रों को भड़काया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि बीए और बीकाम में 40प्रतिशत तथा बीएससी में 45प्रतिशत तक छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया जाये। धरना प्रदर्शन की सूचना पर कालेज में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। एएसपी देवेन्द्र पिंचा और कोतवाल कैलाश भट्ट भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने छात्र नेताओं को शांति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दी। धरना प्रदर्शन करने वालों में अंग्रेज सिंह, कमल पोपली, प्रियंका पुनियानी, सचिन गंगवार, विवेक शर्मा, आशू, देवेश कुमार, मनीष आचार्य, शिव कुमार, गुरविंदर सिंह, जावेद अख्तर, रचित सिंह आदि छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.