भूमि मुआवजा घोटालाः नायब तहसीलदार हिरासत में

0

रूद्रपुर,8जुलाई। एनएच 74 में हुए करोड़ों के भूमि घोटाले में नये नये चेहरे सामने आ रहे हैं। अब एसआईटी ने भूमि घोटाले में लिप्त एक नायब तहसीलदार को भी हिरासत में ले लिया जो इस भूमि घोटाले के समय गदरपुर में तैनात था और वर्तमान में वह बेरीनाग में कार्यरत था। एसआईटी टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर दी है। एनएच 74 भूमि घोटाले में अब तक एसआईटी टीम ने कई पीसीएस अधिकारियों को गिरफ्रतार किया है। इसके अलावा इस मामले में लिप्त कई अन्य लोग भी पुलिस हिरासत में हैं। लम्बे अरसे से इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। जांच के दौरान एसआईटी टीम ने पाया कि गदरपुर में तैनात तत्कालीन नायब तहसीलदार रघुवीर सिंह भी इस घोटाले में लिप्त पाये गये जो वर्तमान में बेरीनाग में तैनात हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने भी बैक डेट में 143 की है। आरोप सिद्ध होने पर एसआईटी टीम ने बेरीनाग से उन्हें हिरासत में ले लिया। वहीं तत्कालीन पीसीएस अधिकारी तीरथ पाल पर भी पुलिस अपना शिकंजा कस रही है। एसआईटी के बाद इस मामले की जांच अब ईडी कर रही है। निलम्बित पीसीएस अधिकारी तीरथ पाल सिंह की धरपकड़ के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिये हैं और पुलिस टीम उनकी गिरफ्रतारी को लेकर देहरादून पहुंच चुकी है। यदि आज तीरथपाल की गिरफ्रतारी नहीं होती तो पुलिस कल एनबीडब्लू के लिए कोर्ट में आवेदन करेगी। जैसे जैसे मामले की जांच हो रही है वैसे वैसे कई अधिकारी उसकी जद में आ रहे हैं। पिछले दो दिनों से ईडी की टीम ने भी रूद्रपुर में मामले की जांच शुरू की थी। अब ईडी की टीम एसआईटी से जेल में बंद अधिकारी कर्मचारी, बिल्डर और किसानों और किसानों से जुड़े दस्तावेज अपने कब्जे में ले चुकी है और कलेक्ट्रेट और रजिस्ट्री कार्यालय से भी दस्तावेज कब्जे में ले लिये हैं। फिलहाल नायब तहसीलदार से पूछताछ शुरू हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.