दहेज उत्पीड़न में ससुरालियों पर केस दर्ज

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। दहेज के लिए महिला का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने पर पुलिस ने महिला के पति सहित ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दर्ज रिपोर्ट में माडल कालोनी निवासी शीनम चावला पुत्री अजय कुमार चावला ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2018 में एब्रोटावर ओमैक्स कालोनी पंतनगर निवासी नकुल आनंद पुत्र राकेश आनंद के साथ नैनीताल रोड स्थित एक बड़े होटल में सम्पन्न हुआ था। उसका पति वॉक्स वैगन कार कम्पनी पुणे महाराष्ट्र में नौकरी करता है। शादी में उसके मायके वालों ने 10 तोला सोने के जेवरात सहित 3 लाख रूपए नकद दिये थे और विवाह में उपहार देने के लिए एक कार बुक करायी थी लेकिन ससुराल वालों ने अन्य सामान के साथ कार की जगह नकदी की मांग कर ली जिस पर उसके मायके वालों ने कार की कीमत 10.50लाख रूपए नकद भुगतान उसके ससुराल वालों को कर दिया। ससुराल में आने पर उसका पति नकुल आनंद, ससुर राकेश आनंद और सास नीता आनंद कम दहेज का ताना मार उसे प्रताड़ित करने लगे और लाखों रूपए की मांग करने लगे। कुछ दिन ओमैक्स में रहने के बाद वह उसे पूना ले गये जहां उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया गया। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति उसे जबरन शराब पिलाने की कोशिश करता था और उसकी सास इसका सहयोग करती थी। यही नहीं उसका पति उसका शारीरिक उत्पीड़न भी करने लगा तथा उसे कमरे में बंद कर दिया। महिला का कहना है कि उसके ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया जिस पर उसने मायके वालों को अवगत कराया जहां से किसी तरह वह अपने मायके रूद्रपुर पहुंची जिसको लेकर एक पंचायत हुई जहां ससुरालियों ने बिना दहेज दिये उसे ले जाने से इंकार कर दिया। जब उसने कानूनी कार्रवाई की बात कही तो उसके डर से वह उसे साथ ले जाने को राजी हो गये। जिस पर उसके मायके वालों ने उसके सास, ससुर व पति को 50हजार रूपए भी नकद दिये। लेकिन पुनः ससुराली उसका उत्पीड़न करने लगे। होली पर्व से पूर्व वह पुनः रूद्रपुर आ गये जहां ससुरालियों ने उसकी पिटाई की और उससे शारीरिक अभद्रता भी की। उसका कहना है कि ससुरालियों के दबाव में रूद्रपुर के एक बड़े होटल में विवाह किया गय जहां ससुराल पक्ष ने भी कुछ धनराशि अदा करने को कहा था लेकिन बाद में इंकार कर दिया। महिला का कहना है कि उसके ससुरालियों ने 10तोला सोना, 200ग्राम चांदी के जेवर और करीब 13.50लाख रूपए हड़प लिये हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर नकुल आनंद,राकेश आनंद और नीता आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
दहेज उत्पीड़न में पति समेत दस नामजद
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। दहेज के लिए महिला का उत्पीड़न व मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने महिला के पति सहित दस लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। दर्ज रिपोर्ट में खेड़ा निवासी हसीना ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2016 में जीयानगला थाना शीशगढ़ बरेली निवासी जमील अहमद पुत्र नजीर अहमद के साथ हुआ था। शादी के दौरान उसके माता पिता ने तीन लाख रूपए खर्च किये थे। शादी के बाद उसका पति जमील, ससुर नजीर अहमद व अन्य ससुराली 2 लाख रूपए और एक कार की मांग करने लगे। जब उसने असमर्थता जतायी तो वह उसे शारीरिक व मानसिक यातनाएं देने लगे। पीड़िता का कहना है कि जब वह एक माह की गर्भवती थी तो ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर उसकी पिटाई लगा दी। जब मायके वाले पहुंचे तो उनसे अभद्रता कर घर से निकाल दिया। मायके में उसने अपने पुत्र को जन्म दिया। पुत्र के एक वर्ष के होने के बाद पंचायत बुलायी गयी जहां वह मारपीट व दहेज की मांग न करने की बात कहकर उसे व उसके पुत्र को घर ले गये लेकिन चार माह बाद ही ससुरालियों ंने फिर मारपीट कर उसे मायके छोड़ दिया और उसका पति दूसरी शादी की धमकी देकर चला गया। महिला का कहना है कि गत दिवस उसका पति जमील, ससुर नजीर अहमद, जेठ शकील, अकील, देवर समीर, वकील और मोहम्मद दारिक मायके आ गये और गाली गलौच करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। जब उसके मायके वालों ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी पीट दिया। शोर शराबा होने पर वह जान से मारने की धमकी व उसके पति की दूसरी शादी कराने की धमकी देकर फरार हो गये। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति जमील अहमद,नजीर अहमद, शकील, अकील, समीर, वकील, मो. दारिक सहित उसकी सास और नाजिरा व नगमा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.