बकाया मांगने पर घरेलू नौकरानी की पिटाई, महिलाएं भड़की

बकाया मांगने पर भवन स्वामिनी ने की मारपीट

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मेट्रोपोलिस कालोनी में आज प्रातः घरेलू नौकरानी द्वारा काम का बकाया रूपया मांगने पर भवन स्वामिनी द्वारा मारपीट की गयी। इसकी जानकारी मिलने पर कालोनी में काम करने ेवाली सभी घरेलू नौकरानियां भड़क उठीं और उन्होंने मेट्रोपोलिस गेट पर आरोपी महिला के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसे देख कालोनी की वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने उन्हें मनाने की भरसक कोशिश की लेकिन सभी महिलाएं आरोपी महिला के माफी मांगने और बकाया पूर्ण धनराशि देने की जिद करने लगीं। मामले की सूचना मिलने पर सिडकुल चैकी पुलिसकर्मी मौके पर आ गये। पीड़िता द्वारा पुलिस को तहरीर दी गयी। जानकारी के अनुसार मोहल्ला खेड़ा निवासी मुन्नी देवी पत्नी रामगणेश मेट्रोपोलिस कालोनी के टॉवर सी-12 में एक महिला बैंककर्मी के घर घरेलू काम करती थी। मुन्नी का आरोप है कि उसे 3-4 माह का वेतन नहीं दिया गया। जब उसने अपना बकाया वेतन मांगा तो उक्त महिला टाल मटोल करने लगी तथा कहने लगी कि जब घर में दोबारा काम शुरू करोगी तब बकाया मिलेगा। मुन्नी का कहना था कि बिना बकाया 10हजार रूपए न देने पर उसने काम शुरू करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर आज उक्त महिला बैंककर्मी ने उससे अभद्रता की तथा बेरहमी से पीटा। मुन्नी का कहना है कि इसकी जानकारी उसने कालोनी में काम करने वाली अपनी अन्य महिला साथियों को दी जो कुूछ ही देर में कालोनी में कार्य कर रही सभी महिलाएं काम छोड़कर मौके पर आ पहुंचीं और उन्होंने भी आरोपी महिला बैंककर्मी के व्यवहार पर रोष जताया। इसके पश्चात सभी महिलाएं कालोनी के मुख्य गेट पर आ गयीं जहां उन्होंने आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जानकारी मिलने पर कालोनी की वेलफेयर सोसायटी केपदाधिकारियों ने रोषित महिलाओं को मनाने की भरसक कोशिश भी की लेकिन महिलाएं मुन्नी देवी के बकाया 10हजार रूपए देने और घटना पर माफी मांगने की बात कही। जब काफी देर तक दोनों पक्षों में समझौता नहीं हुआ तो रोषित महिलाएं सिडकुल चैकी की ओर कूच कर गयीं जहां मुन्नी ने पुलिस को कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर सौंपी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.