हादसे में घायल युवक की मौत

0

नानकमत्ता (उद सवांददाता)। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवक की मौत से व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गयी। उन्होंने अपने प्रतिष्ठान बंद कर मृतक के आवास पहुंचकर शोक जताया। जानकारी के अनुसार वार्ड 6 निवासी गुरचरन सिंह ऊफ चन्ना पुत्र दिलीप सिंह सोमवार को रुद्रपुर से घर आ रहा था कि सितारगंज के समीप कडंगरी मोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो ने घायल को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज पहुंचाया जहां उसकी गंभीर हालत देखते चिकित्सक ने हेयर सेंटर रेफर कर दिया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सुखविंदर कौर का रो रो के बुरा हाल है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक के साले ने बताया कि मृतक की गुरुद्वारा मार्केट में वाहेगुरू गिफ्ट सेंटर की दुकान है। मृतक अपनी पत्नी एक पुत्र एक पुत्री को अपने पीछे रोता बिखलता छोड़ गया है। व्यापारियों ने गुरुद्वारा मार्केट में अपने प्रतिष्ठान बंद कर उनके आवास पर शोक व्यत्तफ किया, शोक व्यत्तफ करने वालों में प्रांतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष तरनजीत सिंह रानू, बलदेव सिंह ढिल्लों कुलजीत सिंह, अमरजीत सिंह, राजू सिंह, बलजीत सिंह रियैत, आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.