किसान गुलशन का हुआ था अपहरण
नगदी लूटकर गुलशन को बेहोशी की हालत में फैंक गये थे चार लोग
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता गदरपुर निवासी किसान गुलशन को गत दिवस पुलिस ने बिजनौर जिले के अफजलगढ़ अस्पताल से बरामदकर लिया जहां वह चोटिल और बेहोश अवस्था में पाया गया। उसे पुलिस ने रूद्रपुर के अमृत अस्पताल भर्ती कराया जहां आज होश में आने के बाद उसने पत्रकारों से बात की। किसान गुलशन का कहना है कि उसके रिश्तेदार से उसका जमीनी विवाद चल रहा है ेऔर पूर्व में भी वह उसे धमकी दे चुके हैं। किसान गुलशन का कहना है कि गत दिनों वह बाइक से किच्छा से वापस रूद्रपुर लौट रहे थे। इसी दौरान प्रेमाश्रम के समीप दो बाइक सवारों ने उन्हें रोक लिया जिन्होंने हेलमेट पहन रखा था और एक नेे मुंह पर कपडा बांध रखा था। इसी दौरान एक कार वहां आयी जिसमें दो लोग बैठे थे। चारों ने उसे पकड़कर जबरन कार में डाल दिया और कहीं ले गये। रास्ते में उसका फोन और 16हजार की नकदी भी छीन ली। चारों ने रास्ते में उसे पानी पिलाया जहां वह बेहोश हो गये। उसके बाद उन्हें होश नहीं आया। किसान के शरीर पर काफी चोटों के निशान भी थे। उसका कहना है कि कार सवारों ने केस की बाबत उसे धमकी दी। उसका कहना है कि उन्हें यह नहीं पता कि वह अफजलगढ़ अस्पताल किस प्रकार पहुंचे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैै।