सेंचुरी पेपर मिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
लालकुआं (उद सवांददाता)। पर्यावरण संरक्षण समिति एवं बिंदुखत्ता राजस्व गांव संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी एवं तमाम राजनैतिक दलों के नेता एक साथ आए और प्रदूषण के खिलाफ जारी मुहिम में भाग लिया। यहां घोड़ानाला में सुबह 9 बजे से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई और देखते ही देखते हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी एकत्र हो गए जिन्होंने घोड़ानाला से लेकर तहसील तक जुलूस निकाला और सांकेतिक धरना भी दिया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की सिर्फ एक ही मांग है कि हर हाल में प्रदूषण को रोका जाए और सेंचुरी पेपर मिल द्वारा नाला बहाया जा रहा है उसे कवर्ड किया जाए ताकि क्षेत्र में फैल रहा जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण समाप्त हो सके। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लंबे समय से यहां प्रदूषण बढ़ता चला जा रहा है और वर्तमान में भयावह रूप ले चुका है इतना ही नहीं भूमिगत शुद्ध जल भी पूरी तरह से दूषित हो चुका है जिसे पीकर लोग धीरे-धीरे धीमा जहर पीने को मजबूर हैं क्षेत्रवासियों ने बताया कि यहां अब तक कई लोग पीलिया, कैंसर, दमा जैसी गंभीर बीमारियों से मर भी चुके हैं और आज भी कई लोग ऐसी ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित है मगर मिल प्रबंधन द्वारा प्रदूषण को रोकने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इसलिए आज क्षेत्रवासियों को मजबूरन सड़कों पर आना पड़ रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यदि आज विशाल रैली और सांकेतिक धरना प्रदर्शन के बावजूद भी स्थानीय लोगों को रोजगार, प्रदूषण खत्म करने और नाले को कवर करने पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है तो आने वाले समय में क्रमिक एवं आमरण अनशन भी किया जाएगा। प्रदूषण के खिलाफ स्थानीय क्षेत्रवासियों के अलावा अन्य स्थानों से आए तमाम राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने भी पीड़ित क्षेत्रवासियों को अपना समर्थन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा गया। हालांकि सेंचुरी मिल प्रबंधन का कहना है कि वह सभी प्रदूषण मानकों को पूरा कर रहे हैं। जुलूस निकालने एवं धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से नंदन बोरा, हरीश बिसौती, आनंद गोपाल सिंह बिष्ट, हर्ष बिष्ट, राम सिंह किरमोलिया, रंजीत कनवाल, खिलाफ सिंह दानू, बलवंत दानू, प्रमोद कॉलोनी, हरीश सुयाल, श्यामलाल कोरी, देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदीप लोहनी, दीपक जोशी, डॉ मोहन सिंह बिष्ट, डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट, दिलीप अधिकारी, सुमित्रा भुल्लर, दर्शन गोसाई, जगदीश प्रसाद, तारा देवी, नरेश मंडल, मनोज तिवारी, मानसिंह पटवाल, कुंदन सिंह कोरंगा, त्रिलोक सिंह, कमलेश जोशी सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।