ट्रंचिंग ग्राउण्ड के विरोध में आंदोलन तेज किया जायेगाः शिवानंद

0

रुद्रपुर (उद सवांददाता)। किच्छा रोड पर ट्रचिंग ग्राउंड को लेकर दूधिया बाबा मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन कर प्रस्तावित आंदोलन को तेज करने व 8 अगस्त को जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। दूधिया बाबा श्री शिवानंद महाराज ने कहा कि किच्छा रोड पर बने ट्रंचिंग ग्राउंड शासन द्वारा स्वीकृत नहीं है। यहां 15 वर्ष पहले निगम द्वारा सिर्फ गîóों को पाटने के लिए कूड़ा डाला गया था और आज कूड़ा ट्रंचिंग ग्राउंड के रूप में बदल चुका है जिससे रम्पुरा, भूतबंग्ला, पहाड़गंज, खेड़ा, दूधियानगर, अग्रसेन नगर, भदईपुरा सहित औद्योगिक क्षेत्र बीमारियों दुर्घटनाओं और संक्रामक रोग से प्रभावित हो रहे हैं जिससे लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो रही है। शिवानंद जी महाराज ने कहा कि यदि मुझे जनहित में अपने प्रण से पीछे नहीं हटूँगा। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को प्रातः 10बजे जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। सभी लोग दूधिया बाबा मन्दिर पर समय से पहुंचें। वरिष्ठ समाजसेवी शैलेंद्र कोली ने कहा कि ट्रचिंग ग्राउंड हटाने के लिए घर घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। इस ट्रचिंग ग्राउंड को हटाने के लिए धरना,अनशन के माध्यम से जनहित लड़ाई लड़ेंगे। बैठक का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी महेश अग्रवाल ने किया। प्रभवित क्षेत्रों के पार्षदों ने बाबा जी शिवानंद महाराज जी को समर्थन देते हुए कहा कि जब किच्छा रोड पर ट्रंचिंग ग्राउंड प्रस्तावित नही है तो कूड़ा क्यों डाला जा रहा है और नगर निगम को आगाह करते हुए कहा कि नगर निगम कूड़ा डालने का इंतजाम कर ले अब जनता ट्रंचिंग ग्राउंड पर कूड़ा नही डालने देगीजिसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी। इस मौके पर पवन अग्रवाल, रविंद्र गर्ग,वीरेंद्र सुखीजा, पार्षद प्रमोद शर्मा हिम्मतराम कोली, महावीर सिंह कश्यप डॉ राकेश सिंह, भुवन गुप्ता ,जितेंद्र यादव,राजवीर यादव, राजेश यादव,बालकराम कोली,केदार कोली, संजीव गुप्ता संतोष दिवाकर, छेदालाल पाल,राम कोली,रामकिष्कन कोली,राकेश कोली,सुभाष कोली,मनोज यादव,रमेश यादव,अजय सिंह, राम सिंह,हरीश कुमार ,मुकेश,सुनील ,चंद्रपाल,धीरेश आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.