नगर पालिका पर फिर अवैध वसूली का आरोप
टेंपो यूनियन का जोरदार हंगामा, एसडीएम ने दिए मामले की जांच के आदेश, सबके सामने बाहरी व्यक्ति ने कबूला वसूली करना, मुंह ताकते रह गए ईओ
किच्छा(उद संवाददाता)। टेंपो यूनियन ने नगर पालिका द्वारा बाहरी व्यक्ति से अवैध वसूली करवाने का आरोप लगते हुए आज तहसील परिसर में जोरदार हंगामा कर दिया स्थिति अजीबोगरीब तब हो गई जब टेंपो यूनियन के लोगों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका बाहरी व्यक्ति से बिना रसीद के वसूली करवा रही है जिस पर एसडीएम ने मौके पर मौजूद नगरपालिका के ईओ से बाहरी व्यक्ति द्वारा वसूली करवाने की बात की जानकारी मांगी जिस पर नगरपालिका के ईओ ने साफ इंकार करते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा तैनात किया गया कर्मी ही पार्किंग शुल्क ले रहा है बाहरी व्यक्ति नहीं इसी बीच भीड़ में खड़े एक व्यक्ति ने यह कबूल किया कि वह नगरपालिका का नहीं बल्कि बाहरी व्यक्ति है और नगर पालिका कर्मी द्वारा कहने पर वसूली करता है उसने किसी भी प्रकार की कोई रसीद देने से इनकार किया जिस पर एसडीम दंग रह गए और उन्होंने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा की तरफ देखा तो वह मुंह ताकते नजर आए बता दें कि किच्छा नगरपालिका की तहबाजारी का ठेका नहीं होने के कारण नगर पालिका स्वयं तह बजारी शुल्क वसूल कर रही है इससे पूर्व भी फड लगाने वाले लोगों ने एसडीएम से शिकायत की थी कि नगरपालिका के कर्मी बिना रसीद के वसूली कर रहे हैं नगरपालिका पर अवैध वसूली का आरोप लगा था इसके बाद आज टेंपो यूनियन से जुड़े तमाम लोग भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि सहगल की अगुवाई में तहसील परिसर आ पहचे जहां उन्होंने एसडीएम की मौजूदगी में हंगामा खड़ा कर दिया टेंपो यूनियन से जुड़े लोगों का आरोप था कि नगरपालिका बाहरी व्यक्ति से अवैध वसूली करवा रही है उन्हें पार्किंग शुल्क के नाम पर 20 पर टेंपो देना पड़ता है जबकि जिसकी रसीद उन्हें नहीं दी जाती जिस पर एसडीएम ने मौके पर मौजूद नगरपालिका के ईओ संजीव मेहरोत्रा से इस संबंध में जानकारी मांगी ईओ ने बाहरी व्यक्ति द्वारा वसूली करने से साफ इंकार किया उनका कहना था कि पार्किंग शुल्क नगर पालिका कर्मी द्वारा लिया जा रहा है और इसकी रसीद भी दी जाती है ईओ ने एसडीएम को बताया कि इसका लेखा-जोखा भी रखा गया है वहीं इसी बीच भीड़ में खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि नगर पालिका द्वारा उसे शुल्क लेने को कहा गया है वह शुल्क लेता है किंतु नगर पालिका द्वारा उसे कोई रसीद नहीं दी गई है यह देख एसडीएम दंग रह गए उन्होंने मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं।