जबरन काम कराने पर श्रमिक जख्मी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। जबरन दूसरी जगह काम कराने पर एक श्रमिक जख्मी हो गया। उसकी एक आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। जब उसने फैक्ट्री प्रबंधन से उपचार कराने की बात कही तो उन्होंने उसे धमकी देकर भगा दिया। वार्ड 7 विवेकनगर निवासी चन्द्रपाल पुत्र सोमपाल ने डीएम कार्यालय में दिये गये प्रार्थनापत्र में बताया कि वह सिडकुल की एक कम्पनी में काम करता है। मेन पावर कम होने के कारण सुपरवाइजर ने उसे दूसरी जगह काम करने को कहा।ज ब उसने इंकार किया तो उसे काम छोड़ने की धमकी दी। जिस पर दबाव में आकर उसे ग्लैंडर लाइन की जगह मौकप सटरिंग पर काम करना पड़ा। उसे सुरक्षा उपकरण नहीं दिये गये थे जिसके चलते उसकी बायीं आंख में सरिया लग गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे अच्छे नेत्र सर्जन के पास ले जाने कोा कहा गया जिसके बाद ठेकेदार उसे हल्द्वानी ले गया। वहां नेत्र सर्जन नहीं था। जिस पर ठेकेदार वहां से भाग गया और कम्पनी प्रबंधन ने भी उसकी जानकारी नहीं ली जिस पर एम्स अस्पताल दिल्ली जाने पर पता लगा कि उसकी आंख पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गयी है और सही नहीं हो सकती। जब उसने कम्पनी प्रबंधन से बात करनी चाही तो उन्होंने धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।