कलयुगी मां ने तीन माह के मासूम को बेचा
पुलिस ने बच्चे की मां समेत पांच को किया गिरफ्तार, बिचैलियों ने एक लाख में खरीदकर दो लाख में कर दिया सौदा
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में कलयुगी मां ने अपने दुधमुहे बच्चे को एक लाख में बेच दिया और बच्चे के अपहरण की झूठी अफवाह फैला दी। मासूम बच्चे के पिता ने जब बच्चे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस की कई टीमों ने छानबीन कर बच्चे को बरामद कर लिया और बच्चे को बेचने वाली कलयुगी मां समेत बच्चे की खरीद फरोख्त में लिप्त चार अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि वार्ड 10 राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी कमल गंगवार पुत्र रामचरन गंगवार ने पुलिस को बताया कि उसके दो माह के पुत्र श्रेयांश को गतरात्रि लगभग 11-30बजे कोई अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया है। पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए तीन टीमें गठित कर दीं। जिस पर पुलिस टीम ने ममता विश्वास नामक महिला जो दाई का काम करती है उसे शक के आधार पर हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो पता चला कि आवास विकास निवासी कुलजीत सिंह के माध्यम से दो माह के श्रेयांश का सौदा इंदरपुर बिलास पुर जिला रामपुर निवासी कुलजीत सिंह और रमनदीप कौर से 2 लाख रूपए में किया था जिनको बच्चे की आवश्यकता थी। पुलिस के मुताबिक 26जुलाई को कमल सिडकुल फैक्ट्री में ड्यूटी पर गया था और परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे जिस पर मौका पाकर बच्चे की मां ललिता गंगवार ने अपने बेटे को ठाकुरनगर पहुंचकर ममता विश्वास को सौंप दिया और उसकी एवज में 1 लाख रूपए ले लिये और घर में आकर उसने बच्चा चोरी होने पर शोर मचाना शुरू कर दिया। आरोपी ममता विश्वास और कुलजीत ने उस बच्चे को इंदरपुर बिलासपुर निवासी कुलजीत व रमनदीप कौर को 2 लाख रूपए में बेच दिया और 1 लाख रूपए बच्चे की मां को देने के बाद शेष 1 लाख रूपए ममता और कुलजीत ने आपस में बांट लिये। पुलिस ने उनकी निशानदेई पर इंदरपुर बिलासपुर में दबिश देकर बच्चे को बरामद कर लिया और अभियुक्त कुलजीत सिंह पुत्र स्व- ज्ञान सिंह व रमनदीप कौर पत्नी राजेंद्र सिंह को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने ममता के घर से 50हजार रूपए, कुलजीत के घर से 50हजार रूपए और बच्चे की मां के घर से भी 1 लाख रूपए बरामद कर लिये। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस की प्रथम टीम में एसओ ट्रांजिट कैंप विद्यादत्त जोशी, एसआई दिनेश सिंह, एसआई जितेंद्र सिंह, कां- जगमोहन गौड़, धारा कोरंगा, जय कुमार, नीरज शुक्ला, भुवन पांडे, धर्मेन्द्र प्रसाद, टीम द्वितीय में एसआई धर्मेन्द्र कुमार, कां- नीरज भोज, खीम सिंह, राकेश खेतवाल, जानकी बिष्ट और टीम तृतीय में हरविंदर कुमार, उमेश डांगी, लक्ष्मण सिंह, डॉली भट्ट और रघुनाथ सिंह शामिल थे।डीआईजी ने पुलिस टीम को 5हजार, एसएसपी ने ढाई हजार और एएसपी ने डेेढ़ हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की। पुलिस के मुताबिक पुलिस हिरासत में दाई ने बच्चे के पैदा होने के कुछ दिन बाद ही इसे बेचने का प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं हो पाई थी। वहीं बिलासपुर क्षेत्र से हिरासत में लिये कुलजीत सिंह और महिला देवर भाभी हैं क्योंकि महिला की पूर्व में दो बेटियां हैं इसलिए उसने बेटे के लालच में अपने पति को बताये बिना बच्चे का देवर के साथ मिलकर सौदा कर लिया था।