एनएच पर बने गड्ढे दे रहे दुर्घटनाओं को दावत
नानकमत्ता। एनएच मार्ग पर बने गîक्के दुघर्टना को दावत दे रहे है। आयेदिन यात्री व स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चे भी गिरकर चोटिल हो गए है। शिक्षामंत्री अरविंद पाण्डेय को व्यापारियो ने सड़को की जर्जर हालत को चलते ज्ञापन सौंपकर मांग की थी। लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नही हुई है।ऽटीमा सत्संग भवन से नानक सागर मार्ग की हालत जर्जर हो चुकी है। व्यापारियो ने कई बार सड़क निर्माण को लेकर आन्दोलन भी किया गया है।मगर एन एच के अधिकारी कोई भी सुध नही ले रहे है। सड़को पर बने गड्ढ़े तलाब मे तब्दील हो गये है। शहर वासियो का कहना है कि सड़को पर बने गडढो से आवाजाही करने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है। एन एच के अधिकारी गडढो मे मिटटी पाटकर लीपापोती कर दी है बरसात के चलते कीचड़ होने के कारण वाहन फिसलने से दुघर्टना को दावत दे रहे है। भारी गîक्के होने से परिवहन विभाग की बसे भी बाईपास होकर गुजर रही है जिससे शहर व ग्रामोण क्षेत्र के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय विधायक को भी शहरवासियो ने ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे है लेकिन विधायक इस मामले को गंभीरता से नही ले रहे है। अपनी सरकार होते ही भाजपा कार्यकर्ता भी धरने पर बैठ कर विरोध जताया लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई। शहरवासियो ने शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया। इधर लोगो का कहना है कि गुरूद्वारा नानकमत्ता साहिब एक आस्था का केंद्र है यह हजारो श्रदालु आते है मगर सडकों पर भारी गड्ढ़े होने से काफी परेशानी उठानी पड़ती है।