महिला ने 108 एम्बुलेंस में दिया बच्ची को जन्म

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। प्रसव पीड़ा होने पर 108 एम्बुलेंस के जरिए एक महिला को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन महिला ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही 108 एम्बुलेंस में एक बच्ची को जन्म दे दिया। 108 एम्बुलेंस कर्मियों की सहायता से महिला का प्रसव कराया गया। जिन्हें बाद में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। अस्पताल में जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जानकारी के अनुसार शास्त्री कालोनी गड्ढा कालोनी निवासी बबिता पत्नी वीरेंद्र गर्भवती थी। उसका पति वाहन चालक है और वाहन लेकर कहीं बाहर गया हुआ था। आज दोपहर अचानक बबिता को प ्रसव पीड़ा होने लगी जिस पर वहां मौजूद आशा कार्यकत्री सावित्री ने 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस का चालक सर्वजीत सिंह और एम्बुलेंस में कार्यरत विजया जोशी और मयंक रतूड़ी वहां पहुंचे और गर्भवती महिला को एम्बुलेंस में लेकर जिला अस्पताल आने लगे लेकिन महिला को एम्बुलेंस में ही तेज प्रसव पीड़ा हो गयी और जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने 108 एम्बुलेंस में एक बच्ची को जन्म दे दिया। एम्बुलेंसकर्मियों के सहयोग से महिला का प्रसव कराया गया और उसके पश्चात उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.