झोलाछाप की दवा से मरीज की मौत
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गत सायं मोहल्ला राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप में झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार राजा कालोनी निवासी जगदीश पुत्र स्व- बालकिशन ट्रक चलाता था और पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसने ट्रक चलाना छोड़ दिया था। बताया जाता है कि दो दिन से जगदीश की तबीयत खराब थी। गत सांय हालत बिगड़ने पर परिचित व्यक्ति मोहल्ले में ही झोलाछाप चिकित्सक को उपचार के लिए बुला लाया जिसने जगदीश को ग्लूकोज चढ़ाया। इसके कुछ ही देर में जगदीश की हालत तेजी से बिगड़ गयी जिसे देख झोलाछाप चिकित्सक मौके से चला गया। परिजन जगदीश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। जगदीश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जगदीश अविवाहित था और तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। उसकी तीन बहने हैं। आज प्रातः पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के पश्चात से आरोपी झोलाछाप चिकित्सक घर से फरार है। गौरतलब है कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों की भरमार है। हर गली मोहल्ले में निजी क्लीनिक खुले हुए हैं जहां पूर्व में कई लोगों की झोलाछाप डाक्टरों के इलाज से मौत हो चुकी है लेकिन पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।