रुडकी नगर निगम मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार

0

देहरादून (उद सहयोगी)। पुराने परिसीमन के आधार पर रुड़की नगर निगम का दो माह के भीतर चुनाव कराने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार की उलझन बढ़ गई है। शहरी विकास मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर सरकार रुड़की के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है। अब हाईकोर्ट के आदेश के संबंध में विधिक राय लेने के बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। उन्होंने कहा कि सेलाकुई नगर पंचायत के चुनाव के संबंध में भी कोर्ट के फैसले का अध्ययन करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। रुड़की नगर निगम और सेलाकुई नगर पंचायत उन निकायों में शामिल हैं, जिनमें पिछले वर्ष चुनाव नहीं हो पाए थे। वजह ये कि इनसे संबंधित मामले अदालत में चल रहे थे। इसी कारण रुड़की नगर निगम का परिसीमन समेत अन्य प्रक्रियाएं पूरी नहीं हो पाई थीं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने रुड़की नगर निगम के चुनाव के लिए कसरत की। परिसीमन में रामपुर व पाडली क्षेत्र को इस नगर निगम से बाहर कर दिया था। इसके बाद महापौर और पार्षदों के लिए आरक्षण तय कर इसकी सूचना भी राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गई। यही नहीं, आयोग भी अगस्त में संभावित चुनाव का कार्यक्रम शासन को राय के लिए भेज चुका है। अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद रुड़की के चुनाव को लेकर सरकार की उलझन बढ़ गई है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के मुताबिक हाईकोर्ट के आदेश की प्रति मिलने पर इसका अध्ययन किया जाएगा। साथ ही विधिक राय लेने के बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट में जाएगी। कैबिनेट मंत्री कौशिक ने बताया कि सेलाकुई नगर पंचायत के चुनाव के मामले में परिसीमन, आरक्षण समेत सभी प्रक्रियाएं नए सिरे से होनी हैं। उन्होंने कहा कि इस नगर पंचायत के संबंध में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का अध्ययन करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में सेलाकुई को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना तो जारी हुई, मगर यह अभी तक आकार नहीं ले पाई है। अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद इसके आकार लेने की उम्मीद जगी है।

फोटो-जाम
हादसे में एक की मौत, दो घायल
घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख लगाया जाम
काशीपुर (उद सवांददाता)। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर पुलिया पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश छा गया। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलने परएसडीएम हिमांशु खुराना, सीओ मनोज कुमार ठाकुर, आईटीआई थानाध्यक्ष कुलदीप अधिकारी समेत आसपास थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार वार्ड 2 ग्राम हरपुरा निवासी धर्मवीर 40 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश एक आरा मशीन पर मजदूरी करता है। आज सुबह भी गांव के कुछ लोगों के साथ वह टहलने के बाद वापस गांव की पुलिया पर बैठ गया। इसी दौरान आज प्रातः अज्ञात ट्रक चालक ने पुलिया पर बैठे लोगों को चपेट में ले लिया। जिसमें धरमवीर, उसके साथ बैठा 41वर्षीय ऋषिपाल पुत्र दौलतराम और 60वर्षीय अमर सिंह पुत्र टीकाराम घायल हो गये। इस हादसे में धरमवीर की मौके पर ही मौत् हो गयी जबकि घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही तमाम ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गये और उनमें आक्रोश छा गया। ।ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शान्त कराया। मृतक की पांच पुत्रियां और एक पुत्र है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

कार खाई में गिरने से तीर्थ यात्री की मौत
उत्तरकाशी (उद सहयोगी)। यमुनोत्री धाम के दर्शन कर लौट रहे गुरुग्राम हरियाणा के एक यात्री की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में बुजुर्ग यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बड़कोट के निकट राजतर के पास हुआ। बड़कोट के थानाध्यक्ष डीएस कोहली ने बताया कि बाल चंद्रण (60 वर्ष) पुत्र राम चंद्रण निवासी ए-2-204 यूनिवर्सिटी सेक्टर-30 , गुड़गांव हरियाणा यमुनोत्री घूमने के लिए आए थे।आज सुबह वह यमुनोत्री धाम के दर्शन करने बाद अकेले ही अपनी अल्टो कार से वापस लौट रहे थे। राजतर के निकट सुबह करीब छह बजे वह कार से नियंत्रण खो बैठे और कार गहरी खाई में जा गिरी।

फोटो-मृतक
झोलाछाप की दवा से मरीज की मौत
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गत सायं मोहल्ला राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप में झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार राजा कालोनी निवासी जगदीश पुत्र स्व- बालकिशन ट्रक चलाता था और पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसने ट्रक चलाना छोड़ दिया था। बताया जाता है कि दो दिन से जगदीश की तबीयत खराब थी। गत सांय हालत बिगड़ने पर परिचित व्यक्ति मोहल्ले में ही झोलाछाप चिकित्सक को उपचार के लिए बुला लाया जिसने जगदीश को ग्लूकोज चढ़ाया। इसके कुछ ही देर में जगदीश की हालत तेजी से बिगड़ गयी जिसे देख झोलाछाप चिकित्सक मौके से चला गया। परिजन जगदीश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। जगदीश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जगदीश अविवाहित था और तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। उसकी तीन बहने हैं। आज प्रातः पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के पश्चात से आरोपी झोलाछाप चिकित्सक घर से फरार है। गौरतलब है कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों की भरमार है। हर गली मोहल्ले में निजी क्लीनिक खुले हुए हैं जहां पूर्व में कई लोगों की झोलाछाप डाक्टरों के इलाज से मौत हो चुकी है लेकिन पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

फोटो-टेªन हादसा
ट्रेन की चपेट में आने से वन दरोगा की मौत
लालकुआं (उद संवाददाता)। निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दू में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया था यहां काम कर रहे रेल कर्मियों की नजर जब पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची हल्दुचैड़ चैकी पुलिस ने छानबीन की तो उस व्यक्ति के पास से वन दरोगा बालकृष्ण का परिचय पत्र प्राप्त हुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अन्य वन कर्मियों ने शव शिनाख्त करते हुए बताया कि यह वन दरोगा बालकृष्ण है जो गौला रेंज में कार्यरत हैं।

फोटो-कच्ची शराब
सैकड़ों लीटर अवैध शराब के साथ उपकरण जब्त
नानकमत्ता(उद सवांददाता)। पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर सैकड़ों लीटर अवैध शराब के साथ उपकरण जब्त कर लिये। पुलिस को देख शराब कारोबारी मौके से फरार हो गये। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ ग्राम बिडोरा मझोला के समीप छापामारी अभियान चलाया जिसको देख शराब कारोबारियों में हड़कम्प मच गया और वे फरार हो गये। पुलिस ने मौके से 200लीटर अवैध शराब समेत चार भट्टियां और शराब बनाने के उपकरण जब्त कर लिये और हजारों लीटर लाहन नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष भट्टð ने कहा कि ग्राम बिडौरा निवासी परमजीत सिंह ऊफ पम्मा पुत्र मोहन सिंह, बलविंदर सिंह पुत्र रणजीत सिंह, बाबू पुत्र गुरनाम सिंह, मनजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कारवाई शुरू कर दी है है। पुलिस टीम में रोहित गोस्वामी, मनोज बोरा, रविंद्र वर्मन, प्रेम सिंह, नरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।

फोटो-108
महिला ने 108 एम्बुलेंस में दिया बच्ची को जन्म
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। प्रसव पीड़ा होने पर 108 एम्बुलेंस के जरिए एक महिला को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन महिला ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही 108 एम्बुलेंस में एक बच्ची को जन्म दे दिया। 108 एम्बुलेंस कर्मियों की सहायता से महिला का प्रसव कराया गया। जिन्हें बाद में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। अस्पताल में जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जानकारी के अनुसार शास्त्री कालोनी गड्ढा कालोनी निवासी बबिता पत्नी वीरेंद्र गर्भवती थी। उसका पति वाहन चालक है और वाहन लेकर कहीं बाहर गया हुआ था। आज दोपहर अचानक बबिता को प ्रसव पीड़ा होने लगी जिस पर वहां मौजूद आशा कार्यकत्री सावित्री ने 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस का चालक सर्वजीत सिंह और एम्बुलेंस में कार्यरत विजया जोशी और मयंक रतूड़ी वहां पहुंचे और गर्भवती महिला को एम्बुलेंस में लेकर जिला अस्पताल आने लगे लेकिन महिला को एम्बुलेंस में ही तेज प्रसव पीड़ा हो गयी और जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने 108 एम्बुलेंस में एक बच्ची को जन्म दे दिया। एम्बुलेंसकर्मियों के सहयोग से महिला का प्रसव कराया गया और उसके पश्चात उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

फोटो-मोबाइल बरामद
शिकायतकर्ताओं को सौंपे गये चोरी हुए लाखों के मोबाइल
हल्द्वानी,(उद संवाददाता)। मोबाइल खोने व चोरी होने की लिखित व ऑनलाइन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड पुलिस मोबाइल ऐप सेल ने प्रदेश के अलावा राजस्थान, बिहार, झारखंड, पंजाब ओर यूपी के विभिन्न जनपदों से लगभग 186 मोबाइल फोन रिकवर किये और शिकायतकर्ताओं के सुपुर्द कर दिये। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 21लाख रूपए है। मोबाइल ऐप व एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम ने पूर्व में 736 मोबाइल रिकवर किये थे और अब तक 922 मोबाइल रिकवर कर चुकी है। यह मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के हैं। टीम में एसओजी प्रभारी दिनेश पंत,कां- अशोक सिंह रावत, चंदन सिंह शामिल थे।

बैंक का ऋण अदा न करने पर भवन सील
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। बैंक का लाखों रूपए ऋण अदा न करने पर हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग व बैंक प्रबंधन ने अटरिया मंदिर स्थित एक भवन को सील कर दिया। भवन निर्माण के लिए एक महिला ने वर्ष 2013 में पर्यटन विभाग की वीरचंद गढ़वाली योजना के तहत ऋण लिया था। आवास विकास निवासी कविता श्रीवास्तव ने वर्ष 2013 में पर्यटन विभाग की ओर से वीरचंद गढ़वाली योजना से पेईंग गेस्ट निर्माण के लिए यूनियन बैंक आफ इंडिया रूद्रपुर शाखा से 35लाख रूपए का ऋण लिया था जिसमें 5लाख रूपए मार्जन मनी थी। समय से महिला द्वारा ऋण अदा न करने पर गत दिवस हाईकोर्ट क्े आदेश पर राजस्व विभाग और यूनियन बैंक की टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में भवन को सील कर दिया। इस दौरान महिला की हालत बिगड़ गयी। उसे तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। देहरादून से आयी टीम के सीनियर अधिकारी सुनील प्रकाश और शाखा प्रबंधक धीरज चन्द्रा ने बताया कि बैंक ने अक्टूबर 2015 से भवन मालकिन का खाता पूरी तरह से एनपीए घोषित कर दिया था। कई बार बैंक की ओर से नोटिस भेजा गया और मई माह में आरसी काटी गयी थी बावजूद इसके महिला ने ऋण चुकता नहीं किया। जिसके बाद भवन सील करने की कार्रवाई की गयी है। महिला ने जो 35लाख का ऋण लिया था वह अब ब्याज सहित लगभग 60लाख रूपए हो चुका था। वहीं भवन मालकिन के पति अनुरोध श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि बैंक प्रबंधन ने बिना नोटिस दिये भवन सील किया है और वह बैंक के खिलाफ न्यायालय में अपील करेंगे।

अनशनकारी महिला को बेस अस्पताल कराया भर्ती
हल्द्वानी,(उद संवाददाता)। श्री रामलीला कमेटी बचाओ संघर्ष समिति के बुद्धपार्क में चल रहे आंदोलन के 9वें दिन आमरण अनशन पर बैठी महिला कार्यकर्त्री दीप्ति तिवारी को पुलिस ने बलपूर्वक् उठाकर बेस अस्पताल भर्ती कराया। उनकी तबीयत खराब होने पर सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।उनके स्थान पर हीरा सिंह कोरंगा, अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये। संयोजक संतोष कबडवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन बलपूर्वक आंदोलन को कुचलना चाहता है। 9 दिन बीतने के बाद भी कोई अधिकारी वार्ता के लिए नहीं आये। उन्होंने कहा कि शनिवार के बाद सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा और शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान धरमपाल कश्यप, गोपाल, ध्रुव कश्यप, गुड्डू, दीपक साहा, खजान पांडे, मदन सिंह, नारायण दत्त तिवारी, संजय कविदयाल, मनीषा बिष्ट, अलका आर्या, नीरज पांडे, सुंदर नेगी, नवीन बिष्ट, हेमंत कुमार, नितेश कन्नौजिया, गोविंद बगडवाल, विनोद कांडपाल, जसविंदर भसीन, जामवंत सिंह, कुणाल अरोरा, बीसी जोशी, योगेंद्र बिष्ट, हरीश जोशी, सुरेंद्र जीना, सुरेंद्र बिष्ट, विनोद फर्त्याल, नितिन भट्ट, प्रकाश बेलवाल, गजेंद्र सिंह गोनिया, मुकुल बल्यूटिया आदि मौजूद थे।

पांच फैक्ट्रीकर्मी घायल
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गतरात्रि अज्ञात कारणों से पांच फैक्ट्रीकर्मी
घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री के चार श्रमिक किशोर कुमार पुत्र शान्ति स्वरूप, घनश्याम पुत्र रामभगत, महिपाल पुत्र बादशाह सिंह, योगेंद्र सिंह पुत्र धीर सिंह व उमेश पुत्र विजेंद्र प्रसाद गतरात्रि अज्ञात कारणों से घायल हो गये। फैक्ट्री के अधिकारी ने सभी घायल श्रमिकों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया।

फोटो-001
तमंचा कारतूस व अवैध शराब समेत दंपत्ति गिरफ्तार
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गत दिवस गश्त के दौरान ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने तमंचा कारतूस व भारी मात्र में वअैध शराब समेत दम्पत्ति को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी की अगुवाई में एसआई दिनेश सिंह, कां- जगमोहन गौड़, जयकुमार, भूपेंद्र जीना व माधुरी त्रिपाठी एसएसपी के निर्देश पर नशे के विरूद्ध अभियान चला रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिलने पर पुलिस श्मशान घाट रोड आजादनगर पहुंची जहां यहीं के निवासी जीत सिंह पुत्र जगीर सिंह व उसकी पत्नी कुलवंत कौर को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो प्लास्टिक के कट्टों में 54लीटर अवैध शराब बरामद हुई। तलाशी लेने पर जीत सिंह के पास से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं एसआई धर्मेन्द्र आर्य ने काफी समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे वारंटी अभियुक्त ग्राम भव्वापुर बरेली निवासी हाल निवासी सिडकुल रोड भूपेंद्र पाल कश्यप पुत्र रामपाल को औचक दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गत सायं गश्त के दौरान फुटबाल मैदान के पास जीतलाल ट्रांजिट कैंप निवासी धीरत पुत्र नित्यानंद को संदिग्ध रूप से घूमते अवैध चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया।

फोटो-घायल लड़की
इंजन के पट्टे में दुपट्टा फंसने से किशोरी जख्मी
काशीपुर (उद सवांददाता)। खेतों में धान लगाते वक्त इंजन पर पानी पीने गई एक बच्ची का दुपट्टðा अचानक पट्टðे में फंस गया। हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम कुकरझुन्डी थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी सिद्धा की 13 वर्षीया पुत्री हरीन आज सुबह परिजनों के साथ खेत में धान लगा रही थी। इस दौरान प्यास लगने पर वह समीप के इंजन पर पानी पीने गई। बताया गया कि पानी पीते वक्त अचानक उसके गले में पड़ा हुआ दुपट्टðा इंजन के पट्टðे में फस गया और देखते ही देखते बच्ची की गर्दन दुपट्टðे से जकड़ी गई। खेतों में धान लगा रहे लोगों को जैसे ही इसका पता चला वह मौके की ओर दौड़े। उन्होंने बच्ची को उठाकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.