करंट लगने से मासूम बच्ची की मौत
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। करंट की चपेट में आकर एक नर्सरी की छात्रा की मौत हो गयी। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।वह घर की इकलौती पुत्री थी। जानकारी के अनुसार श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज तपेड़ा की नर्सरी की छात्रा ग्राम बधाइयां निवासी 6वर्षीय चरनजीत कौर पुत्री स्व- पिंटू सिंह आज प्रातः खेलते समय चल रहे पंखे की तार की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मां रजविंदर कौर का रो रो के बुरा हाल है। चरनजीत कौर अपने घर की इकलौती पुत्री थी । ग्रामीणों ने बताया कि 2 माह पूर्व पिता पिंटू सिह का निधन हो गया था। घर में रोजी रोटी का संकट मंडरा गया था। माता राजविंदर कौर एक ही पुत्र गुरप्रीत सिंह 8 वर्ष का है। और वह खेतों में दिहारी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करती है। बच्ची की मौत पर ग्रामीणों ने शोक व्यक्त जताया। मामा राजू ने बताया है कि 8 दिन पहले ही चरनजीत का ऐडमिशन स्कूल में कराया था। नर्सरी की छात्रा चरनजीत कौर के निधन पर श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज तपेडा में शोक की लहर दौड़ गयी। स्कूल के छात्र छात्राओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की और अवकाश घोषित कर दिया।