खस्ताहाल सड़कों को लेकर सितारगंज में धरना देंगे हरदा

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने संससदीय क्षेत्र नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर एक बार फिर मोर्चा खोलने का ऐलान किया है। लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी हार के बावजूद राज्य में अपनी सक्रियता जारी रखते हुए रावत ने इससे पूर्व गैरसैण आंदोलकारियों के समर्थन में अपनी गिरफ्रतारी दीकर सरकार को घेरा था। वहीं अब उन्होंने कुमांऊ और यूएसनगर जनपद की खस्ताहाल सड़कों को सुधारने के साथ ही तमाम विकास एवं व्याप्त समस्याओं को लेकर खुद सिर्फ धरना देने का ऐलान किया है साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में राज्यभर की सड़कों की दुर्दशा हो गई है। विकास कार्य ठप हो गये है। आये दिन सड़को के कारण बड़े हादसे हो रहे है। वे इसके खिलाफ 28 अक्टूबर को गऊघाट सितारगंज में धरना देंगे। हरदा के अनुसार ऊधमसिंहनगर की सड़कों और नैनीताल अल्मोड़ा की भी कई सड़कों को देखकर मुझे लगा कि ये सड़कें सरकार की लापरवाही की शिकार हुईं हैं। पूर्व सीएम हरदा यहां हल्द्वानी में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि कांग्रेस जल्दी ही जनता के बीच अपने संघर्ष की बदौलत आगामी विधनसभा के चुनाव में वापसी करेगी। वहीं पूर्व सीएम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने दावा किया है कि अगस्त तक कांग्रेस को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा। पहले कांग्रेस का आम कार्यकर्ता जुलाई तक नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी की उम्मीद में था।अब लग रहा है कि अगस्त तक कांग्रेस को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ ही मिशन 2022 फतह की तैयारी तेज हो जाएगी। वे तो पिछले तीन माह से इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने योगी सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि यूपी में महिला, दलित, आदिवासी समेत हरेक व्यक्ति अपने को भयाक्रांत महसूस कर रहा है। कांग्रेस इन सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी द्वारा खोले गए मोर्चे में उत्तराखंड एवं पूरे देश का हर कांग्रेसी उनके साथ है। कांग्रेस पीड़ितों को न्याय दिलाने तक संघर्ष करती रहेगी। यह लड़ाई लंबी चलने वाली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.