शक्ति विहार में मकान खाली कराने को लेकर ज्ञापन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। शक्तिविहार में किराये का मकान खाली कराने की मांग को लेकर विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में कालोनीवासियों ने डीएम नीरज खैरवाल को ज्ञापन सौंपा। डीएम को दिये गये ज्ञापन में बताया कि मदनगीर नई दिल्ली निवासी प्रेम कुमारी ने शक्तिविहार में अपना मकान 11माह के किराये के लिए एक संस्था जनजागृति सेवा समिति वार्ड 8 सितारगंज की एक महिला को दिया था जिसका किराया प्रतिमाह 30हजार रूपए तय हुआ था जबकि 25माह में से उसे सिर्फ 11 माह का किराया दिया गया। उसके बाद किरायेदार ने किराया नहीं दिया और एग्रीमेंट की तिथि भी समाप्त हो गयी लेकिन उसका मकान खाली नहीं किया गया। महिला का कहना है कि उस भवन में वृद्धाश्रम के नाम पर अन्य निजी लोगों को भी अनाधिकृत रूप से रखकर उक्त महिला द्वारा किराया वसूला जा रहा है। उनका कहना है कि वृद्धाश्रम समाज कल्याण विभाग के अधीन अनुदान से चलाया जा रहा है। नियमानुसार किराये के मकान का अनुबंध ही नहीं है। तब इस दशा में सरकार को गुमराह कर धनराशि अनुदान के रूप में प्राप्त कर सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। महिला का कहना है कि उस मकान में रह रही महिला ने उसे चेक दिये थे जो बाउंस हो गये लेकिन अब वह मकान खाली नहीं कर रही और उस पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन यापन का साधन किराये से होता है। उन्होंने मांग की कि उक्त मकान खाली कराया जाये। ज्ञापन देने वालों में सीपी शर्मा, जेबी सिंह, राजेश शर्मा, अपार सिंह, किशोर शर्मा, अशोक सिंह, कैप्टन पाल सिंह, कमलेश बिष्ट आदि लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.