छात्र की मौत के दोषियों पर हो सख्त कार्यवाहीः रावत
पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे मृतक छात्र धीरू के घर
सितारगंज (उद संवाददाता)। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मृतक छात्र धीरु के ग्राम सिसौना स्थित घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बँधाते हुए कहा कि हवालात में धीरू की मौत का मामला गंभीर विषय है। इस मामले में कांग्रेस पार्टी भी परिजनों के साथ है और न्याय के लिए सड़क से सदन तक मामले को उठाएगी। कहा कि दोषियों को बख्शा ना जाए और उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे कि इस तरह किसी छात्र की जान ना जाए। इस मौके पर मृतक छात्र के परिजनों ने रोते हुए सारी घटनाएं पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मुख रखी। जिसपर उस समय माहौल गमगीन हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के विधायकों के जरिए वह इस मामले को सदन में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की भी मांग की। इस मौके पर मोहन सनवाल, राम नगीना प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, करण जंग, अिखलेश सिंह, हसनैन मलिक, मोहसिन मियां, युसूफ मलिक, आजम, हरीश राणा, शमशेर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।