अतिक्रमण हटाने के समस्त खर्चे की करनी होगी भरपाई, तब तक कटा रहेगा विद्युत और पेयजल संयोजन
रूद्रपुर,7जुलाई। उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद अब रूद्रपुर मुख्य बाजार से सोमवार को अतिक्रमण हटना तय है। आज पत्रकारों से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी डा- नीरज खैरवाल ने कहा कि पूर्व में व्यापारियों को अपना अतिक्रमण हटाने के लिये पर्याप्त समय दिया जा चुका है। श्री खैरवाल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान आने वाले समस्त खर्चों की भरपाई अतिक्रमणकारियों से वसूली जायेगी। श्री खैरवाल ने कहा कि जो अतिक्रमणकारी खर्च देने से इंकार करेगा उसके प्रतिष्ठान की विद्युत एवं पेयजल संयोजन भुगतान होने तक काट दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जब उसके द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिये आये खर्चे का भुगतान कर दिया जायेगा तब ही उसका विद्युत एवं पेयजल संयोजन जोड़ा जायेगा।