चंद्रग्रहण के सूतक काल में 12 घंटे बंद रहेंगे चारधााम के कपाट
देहरादून (उद सवांददाता)। मंगलवार को मध्यरात्रि के बाद पड़ने वाले चंद्रग्रहण के सूतक के चलते चारों धाम समेत देवभूमि उत्तराखंड के सभी मंदिरों के कपाट मंगल वार शाम 4-25 तक बजे बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे में भक्त बुधवार सुबह 4-40 बजे मंदिरों के शुद्धिकरण के बाद ही भगवान के नित्य दर्शन कर सकेंगे। चंद्रग्रहण को देखते हुए हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती का आयोजन आज दोपहर बाद तीन बजे होगा, जबकि गंगोत्री धाम में शाम 3-45 बजे गंगा आरती की जाएगी। श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि मंगलवार को मध्यरात्रि के बाद 1-31 बजे ग्रहण का स्पर्श और ब्रह्ममुहूर्त में 4-30 बजे मोक्ष होगा। यानी चंद्रग्रहण की पूर्ण अवधि दो घंटा 59 मिनट की रहेगी। जबकि, ग्रहण का सूतक नौ घंटे पहले मंगलवार शाम 4-30 बजे आरंभ हो जाएगा। इसलिए चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री समेत उत्तराखंड के सभी मंदिरों के कपाट सूतक शुरू होने से पूर्व ग्रहण के मोक्ष तक बंद रखे जाएंगे। मंदिरों में सायंकालीन पूजा व आरती भी आज शाम 4-30 बजे से पहले संपन्न कर ली जाएगी। दूसरी ओर, चंद्रग्रहण के सूतक काल को देखते गंगा आरती के समय में भी बदलाव किया गया है। हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर होने वाली एक घंटे की प्रसिद्ध गंगा आरती आज दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगी। सामान्य दिनों में आरती सूर्यास्त के बाद होती है। गंगा के मायके गंगोत्री धाम में भी गंगा आरती शाम 3-45 बजे की जाएगी। शाम चार बजे मां गंगा को राजभोग लगाया जाएगा।