श्री गुरुनानक जागृति यात्रा का जोरदार स्वागत
नानकमत्ता/लालपुर/रूद्रपुर(उद संवाददाता)। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान सेवा सिंह की अध्यक्षता में गुरुद्वारा परिसर में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 में प्रकाश पर्व पर कर्नाटका से आने वाली श्री गुरु नानक जागृति यात्रा का गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। धार्मिक डेरा कार सेवा के बाबा तरसेम सिंह ने यात्रा का स्वागत किया। स्टॉल लगाकर दूध व हलवे का प्रसाद वितरण किया। जानकारी के अनुसार श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 पर्व में कर्नाटका के जिला विदा स्थित गुरुद्वारा झीरा साहिब से 2 जून से प्रारंभ हुआ श्री गुरु नानक जागृति यात्रा गत सायं नानकमत्ता साहिब पहुंचा। यात्रा का गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। फूलों से सजी पालकी पर महाराज जी के स्वरुप को विराजमान किया। महाराज की पालकी के आगे सुंदर फेस भुजा में दर्ज कर पंज प्यारों की अगवाई में यात्रा शुरू हुई। महाराज की पालकी के पीछे महिला शब्द कीर्तन करती चल रही थी। ‘बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। श्री गुरु नानक जागृति यात्रा गुरुद्वारा होते हुए सितारगंज मार्ग से होते हुए रुद्रपुर के लिए रवाना हुई। यात्रा कर्नाटका से प्रारंभ होकर देश के उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पश्चिमी बंगाल बिहार झारखंड आदि 19 राज्यों से होते हुए 7 सितंबर को कर्नाटक वापस पहुंचेगी। गुरु नानक जागृति यात्रा में 350 वर्ष पूर्व हाथ से लिखी हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप के श्रद्धालुओं ने दर्शन भी किए, श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व मैं हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब में शीश नवाकर प्रसाद ग्रहण किया, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से पंज प्यारों, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी झीरा साहिब के प्रबंधन कमेटी को भी सरोपा भेंट कर सम्मानित किया, गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के लंगर हॉल में गुरु का अटूट लंगर बताया गया, श्री गुरु नानक जागृति यात्रा में श्रद्धालुओं ने धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह से आशीर्वाद भी लिया, कार सेवा में श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर बताया गया, इस दौरान बाबा तरसेम सिंह, बाबा कश्मीर, सिंह बाबा पाल सिंह, नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान सेवा सिंह, चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना, प्रबंधक रंजीत सिंह, धन्ना सिंह, कुलदीप सिंह, पन्नू हर भाग सिंह, जरनैल सिंह, कुलदीप सिंह, बलवंत सिंह, कुलदीप सिंह, हरजीत सिंह, बख्शीश सिंह, परविंदर सिंह भाटिया, बलवीर सिंह, हरपाल सिंह, दारा सिंह, नरवैल सिंह संधू, दिलबाग सिंह, आदि श्रद्धालु मौजूद थे। लालपुर- श्री गुरूनानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाशोत्व पर कर्नाटक से प्रारम्भ की गयी श्री गुरु नानक जागृति यात्रा का यहां पहुंचने पर गुरूद्वारा नानकसर ठाठ के बाबा सुखचैन सिंह की अगुवाई में भारी संख्या में संगत ने पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। यात्रा में शामिल पांच प्यारों व कर्नाटक से आये सेवादारों को सरोपा उड़ाकर सम्मानित किया गया तथा उपस्थित सभी संगत को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मोहन सिंह, बलजीत सिंह गाबा, करमजीत सिंह, बलराम सिंह, राणा प्रताप सिंह, राजू खुराना, परमजीत सिंह, बंटी पाहवा, पप्पू रंधावा, कुलदीप सिंह व प्रेम सिंह आदि मौजदू थे।रूद्रपुर। श्री गुरूनानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व पर कर्नाटका से आयी श्री गुरूनानक जागृति यात्रा का आज दोपहर गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा गोल मार्केट प्रबंध कमेटी की अगुवाई में भारी संख्या में सिख समाज के लोगों ने किच्छा बाईपास मार्ग पर पुष्पवर्षा एवं बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोषों के बची जोरदार स्वागत किया गया। जागृति यात्रा किच्छा बाईपास मार्ग से होते हुए डीडी चैक, मुख्य बाजार होते हुए गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा, गोल मार्केट पहुंची जहां यात्रा में शामिल लोगोें का पुनः पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। गुरूद्वारा में अटूट लंगर भी बरता गया। स्वागत करने वालों में विधायक राजकुमार ठुकराल, राम सिंह बेदी, तजिंदर सिंह लाडी, जोगेंद्र सिंह मोगा, प्रीतम सिंह चावला, रक्षपाल सिंह, सुरमुख सिंह, बलवंत सिंह, लखविंदर सिंह बेदी, सरदार सिंह, राजेंद्रं सिंह, दलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, मंगल सिंह, करतार सिंह, जीत सिंह चाचू, परमजीत सिंह, तारा सिंह, कुलजीत सिंह, गुरवचन सिंह, हरभजन सिंह, सिमरनजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरदीप सिंह, गुरशरण सिंह, अमरजीत सिंह, मंजीत सिंह, मान सिंह, किशन पाल, महेंद्र सिंह, परमजीत कौर, राजेंद्र कौर, बलवंत कौर, सिमरनजीत कौर, अमृत कौर, गुरवचन कौर सहित नगर की विभिन्न कालोनियों से आये सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।