सफाई कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले आज संघ के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने नगर निगम कार्यालय के समक्ष नगर पंचायत गूलरभोज के अध्यक्ष के पति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर उनके द्वारा सफाई कर्मियों के किये जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की। रोषित सफाईकर्मियों का आरोप है कि नगर पंचायत गूलरभोज में कार्यरत आउटसोर्स स फाई कर्मी सचिन को पंचायत अध्यक्ष पति द्वारा बोर्ड में प्रस्ताव पारितर कराकर अनैतिक रूप से कार्य से हटा दिया। जब सफाईकर्मियों ने इसका विरोध किया तो अध्यक्ष पति ने सभी कर्मचारियों को हटाने की धमकी दी। उनका कहना था कि गत 9जुलाई को गूलरभोज में संगठन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन भी किया गया। बावजूद इसके हटाये गये सफाई कर्मचारी सचिन को काम पर नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि आज संगठन से जुड़े सभी सफाईकर्मियों ने एक दिन का सामूहिक बहिष्कार किया और पंचायत अध्यक्ष पति द्वारा किये जा रहे सफाई कर्मियों के उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की साथ ही ऐसा न होने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू करने की भी चेतावनी दी। इस दौरान सुनील रौतकी, मनोज,मुकेश राजौरिया,राजीव, जियालाल, राजू, बबलू, रंजीत, सुनील, सुरेश, नरेश, बिट्टन, राजपाल, मुकेश, उमेश, रिंकू, जावित्री, सुमित्र, मुन्नी, दुलारी, कीरता, विमला, रामवती, विशाल, जगदीश, रंजीत आदि सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.