जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं देखकर भड़की निदेशिका
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। स्वास्थ्य निदेशालय देहरादून से आयी निदेशिका अंजलि नौटियाल ने आज प्रातः जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला चिकित्सालय में कई अव्यवस्थाएं देख उन्होंने गहरा रोष जाहिर करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य निदेशिका ने आपरेशन थियेटर, वार्ड, इमरजेंसी, ओपीडी, आईसीयू, दवा वितरण केंद्र, पोषण पुनर्वास केंद्र, एक्सरे रूम, अल्ट्रासाउण्ड रूम सहित कई विभागों का निरीक्षण किया। साथ ही चिकित्सालय में उपचार कराने आये मरीजों से भी बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों को उपचार के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये और उन्हें आवश्यक दवाएं भी चिकित्सालय में उपलब्ध करायी जायें। निदेशिका नौटियाल ने बताया कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अर्बन हेल्थ सेंटर की स्थापना भी की जा रही है। इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ- शैलजा भट्ट, प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ- टीडी रखोलिया, चिकित्सालय प्रबंधक डॉ- अजयवीर सिंह आदि मौजूद थे।