प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउण्ड के विरोधा में निकाली रैली

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आदित्य नाथ झा इंटर कालेज की जमीन पर ट्रंचिंग ग्राउण्ड बनना प्रस्तावित है। जिसके लिए 10एकड़ भूमि की नगर निगम ने घेराबंदी कर ली है। इस प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउण्ड के विरोध में आज तमाम स्कूली बच्चों और सैकड़ों लोगों ने रैली निकालकर िवधायक राजकुमार ठुकराल और एमएनए जयभारत सिंह को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि झा इंटर कालेज की कृषि भूमि पर ट्रंचिंग ग्राउण्ड का निर्माण किया जाना है जिसके विरोध में आज तमाम स्कूली बच्चे व अन्य लोग गल्ला मंडी में एकत्र हुए जहां रैली की शक्ल में वह नगर निगम पहुंचे मेयर की अनुपस्थिति में एमएनए जयभारत सिंह और विधायक ठुकराल को ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउण्ड के आसपास डिग्री कालेज, कोलम्बस पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल, आरएएन स्कूल, नवोदय स्कूल सहित तमाम आवासीय कालोनियां, अस्पताल, शासकीय कार्यालय व हजारों परिवार रहते हैं। ट्रंचिंग ग्राउण्ड के कारण इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा क्योंकि प्रतिदिन कई टन कूड़ा कचरा एकत्र होगा जिसके सड़ने से उत्पन्न होने वाली दुर्गन्ध और कीटाणु स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालेंगे। उन्होंने कहा कि जनहित में ट्रंचिंग ग्राउण्ड का प्रस्ताव निरस्त कर आबादी से दूर स्थापित किया जाये अन्यथा आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान तजिंदर सिंह विर्क, रजनी रावत, सुरेद्र रावत, हरीश जल्होत्रा, कमला पंत, सुरेंद्र सिंघल, केशव चैधरी, महेंद्र प्रताप, झम्मन लाल, अनुज पाठक, गुरपाल रोजी , गजेंद्र सिंह,नवाब सिंह,सोहन सिंह, संजय वर्मा, कुलदीप सिंह,महेंद्र शर्मा, केसरदास खेड़ा,जयभगवान,बलदेव डाबर,मनमोहन सिंह,सुशील घीक, कान्ता ग्रोवर,कविता,नीलम छाबड़ा, बीना चड्डा,कमलेश,बीनाजोशी, सुमित्रा नेगी,जानकी रावत, कमलेश पांडे, वंदना गंभीर, मोती ठुकराल,शैलीठुकराल, मनवीर सिंह, प्रदीप त्यागी, प्रदीप बत्रा, हनुमान बिंदल,ललित झुनझुनवाला, प्रमोद मित्तल, ताराचंद घीक ,राजवीर सिंह, केशव, महेश छाबड़ा,श्याम बाम्बा, अमरनाथ जैन, हरीश बांगा, धरमवीर मित्तल, विनोद यादव,बलवीर सिंह, अनिल नारंग, रोहित मित्तल आदि थे।फिर लटक सकता है रूद्रपुर में रिसाईकिलिंग प्लान्ट का निर्माण
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। प्रस्तावित रिसाइकिलिंग प्लान्ट का क्षेत्रीय लोगों द्वारा किये जा रहे विरोध से इसके निर्माण पर फिर प्रश्न चिन्ह लगता नजर आ रहा है। प्रस्तावित प्लान्ट के आसपास डिग्री कालेज, कोलम्बस पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल, आरएएन स्कूल, नवोदय स्कूल सहित तमाम आवासीय कालोनियां, अस्पताल, शासकीय कार्यालय व हजारों परिवार रहते हैं और सभी इसका विरोध कर रहे है। बताया जाता है कि इतनी आबादी के बीच ट्रंचिंग ग्राउण्ड का बनाया जाना भी कानूनी रूप से गलत है। ट्रंचिंग ग्राउण्ड बनाये जाने के खिलाफ यहां के निवासियों ने एक लीगल कमेटी गठित की है। जो कानूनी रूप से इसके खिलाफ मुहिम चलायेगी। लोगों का कहना है कि पूर्व में यह क्षेत्र नगर निगम में नही था जिसके चलते नगर निगम प्रशासन द्वारा यहां ट्रंचिग ग्राउण्ड बनाये जाने के लिये शासन से भूमि खरीदी गई थी लेकिन अब यह क्षेत्र नगर निगम में शामिल है और चारो ओर आबादी है। इसलिये यहां ट्रचिंग ग्राउण्ड नही बनना चाहिये। प्रस्तावित स्थल के आसपास कई स्कूल और कालोनी है। यहां पर ट्रंचिंग ग्राउण्ड बनता है तो लोगों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा क्योंकि प्रतिदिन कई टन कूड़ा कचरा एकत्र होगा जिसके सड़ने से उत्पन्न होने वाली दुर्गन्ध और कीटाणु स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.