कृषि विभाग की जमीन पर अतिक्रमण ध्वस्त
कृषि विभाग के भवन पर वर्षों से था कब्जा, फर्श तोड़ने को लेकर महिला परिजन ने की धक्का-मुक्की
किच्छा(उद संवाददाता)। पुराना अस्पताल रोड पर कृषि विभाग की जमीन पर वर्षों पुराना अतिक्रमण तोड़ दिया गया। प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में कृषि विभाग की टीम ने पक्के मकान की दीवार को ढहा दिया। इस दौरान परिजनों ने बिना सूचना के तोड़फोड़ करने पर बखेड़ा खड़ा कर दिया। एक महिला ने फर्श तोड़ रहे मजदूर के साथ धक्का-मुक्की कर दी जिससे वहां अफरातफरी फैल गयी। प्रशासनिक अमले के साथ आई महिला पुलिस ने विरोध कर रही महिला को वहां से हटाया। लगातार परिजनों के हंगामे को देखते हुए तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट ने कृषि विभाग के अधिकारियों को अतिक्रमण तोड़ने संबंधी आदेश दिखाने की बात की। उसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाए जाने से संबंधी सूचना पत्र परिजनों को दिखाया तब जाकर मामला शांत हुआ। बता दें कि पुराना अस्पताल रोड पर कृषि विभाग का गोदाम था जो अब भवन है। जिसको लेकर वर्षों से न्यायिक प्रक्रिया चल रही है। बताया जाता है कि कृषि विभाग की उक्त भूमि पर पिछले 35 वर्षों से अधिक समय से कब्जा चल रहा है जिसको लेकर मामला न्यायालय में भी विचाराधीन था। आज प्रातः कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट चकबंदी अधिकारी व पुलिस फोर्स जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। कृषि विभाग के अधिकारियों ने घर पर रखा सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया जिसके बाद जेसीबी ने घर के मुख्य द्वार की दीवार को ढहा दिया। जिसके बाद वहां हंगामा हो गया। परिजनों का कहना था कि बिना किसी सूचना के अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। परिजन अतिक्रमण तोड़ने का विरोध करने लगे। यही नहीं एक महिला परिजन ने फर्श तोड़ रहे मजदूरों के साथ धक्का-मुक्की कर दी। जिससे वहां अफरातफरी फैल गयी। तहसीलदार श्री बिष्ट ने हस्तक्षेप कर कृषि विभाग की टीम को अतिक्रमण ढहाने व कब्जे संबंधी पेपर दिखाने को कहा जिसके बाद कृषि विभाग की टीम ने उपरोक्त कागजात सामने रखे। परिजनों का आरोप है कि न्यायालय द्वारा उक्त मामले पर स्टे दे दिया गया है किंतु कृषि विभाग का कहना था कि अतिक्रमण हटाने व भूमि पर कब्जे को लेकर आदेश मिल गए हैं जिसके बाद ही यह कार्रवाई की जा रही है।