रोडवेज परिसर में अव्यवस्थाएं देख एसडीएम का चढ़ा पारा

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। स्थानीय रोडवेज डिपो परिसर में भारी अनियमितताएं देख उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा का पारा चढ़ गया। उन्होंने स्टेशन प्रभारी निशा सक्सेना को सख्त लहजे में कहा कि गत दिवस उन्होंने रोडवेज परिसर में निरीक्षण के दौरान साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिये थे। बावजूद इसके अभी तक कोई भी कार्य नहीं कराया गया व इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गयी। उनका कहना था कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वह पुनः रोडवेज परिसर का निरीक्षण करने आयी हैं। गत दिवस उन्होंने रोडवेज परिसर के साथ डिपो कार्यालय, वर्कशाप आदि स्थानों का निरीक्षण कर साफ सफाई दुरूस्त करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिये थे। यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के साथ ही सुलभ शौचालय की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने को कहा था। इतना ही नहीं रोडवेज परिसर व वर्कशाप में होने वाले जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिये थे लेकिन अभी तक डिपो द्वारा कोई भी कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया जो निर्देशों की अवहेलना कहा जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह डिपो इंचार्ज को लिखित नोटिस देंगी और मामले की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी को भी देंगी जिसके पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। रोडवेज डिपो परिसर के पीपीपी मोड पर बनाये जाने के प्रस्ताव के चलते कार्यदायी संस्था के इंद्र कपूर ने बताया कि लगभग 50करोड़ रूपए की लागत से रोडवेज डिपो का नया भवन तैयार किया जायेगा। उनका कहना था कि वर्ष 2016 में हुए एग्रीमेंट के मुताबिक नक्शा पास कराकर शासन को स्वीकृति हेतु भेजा गया है जिसकी स्वीकृति के पश्चात निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा और आगामी लगभग दो वर्षों में निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा। नये भवन में कामर्शियल शाप, टर्मिनल, वर्कशाप, होटल, पिक्चर हॉल आदि सुविधाएं रहेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.