एसडीएम मुक्ता ने जाना रोडवेज परिसर की व्यवस्थाओं का हाल
रूद्रपुर,(उद संवाददाता) । उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा ने आज रोडवेज परिसर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और डिपो प्रभारी को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के आदेश दिये। एसडीएम के अचानक रोडवेज परिसर पहुंचने पर डिपो के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। एसडीएम मिश्रा ने रोडवेज परिसर में भ्रमण कर जगह जगह व्याप्त गंदगी व जलभराव पर रोष जाहिर करते हुए स्टेशन इंचार्ज निशा सक्सेना को व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि यात्रियों को पेयजल, शौचालय, विश्राम, टिकट बुकिंग आदि की व्यवस्थाओं में कोई कमी न रखी जाये ताकि यात्रियों को यहां किसी प्रकार की परेशानी न हो। एसडीएम ने कार्यशाला पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जहां भारी जलभराव देखकर उन्होंने उसमें भराव कराने को कहा। रोडवेज कर्मियों ने उन्हें अवगत कराया कि गंदे पानी की निकासी न होने के कारण थोड़ी सी बरसात में कार्यशाला परिसर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिससे कार्यशाला के क्रियाकलापों में परेशानी उठानी पड़ती है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया गया। स्टेशन प्रभारी श्रीमती सक्सेना ने एसडीएम को अवगत कराया कि निगम द्वारा रोडवेज परिसर के बेहतर रखरखाव के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध नहीं करायी जाती जिस कारण कार्य सही तरह से नहीं हो पा रहा। उनका यह भी कहना था कि रोडवेज परिसर का पीपीपी मोड पर निर्माण कराया जाना है जिसके लिए कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान बीके शर्मा सहित कई कर्मी मौजूद थे।