दून में साम्प्रदायिक तनाव, बाजार बंद
देहरादून। राजधानी देहरादून में दो अलग अलग समुदायों के प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी को लेकर शहर में तनाव व्याप्त हो गया। आनन फानन में बाजार बंद हो गया,दो समुदाय के तनाव को देखते हुये भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि बाईक चोरी के शक में झारखंड में तवरेज अंसारी की एक समुदाय द्वारा हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से मुस्लिम संगठन युवक के हत्या के विरोध में आज ?डीएम ऑफिस में ज्ञापन देने गये थे। इसी दौरान हिन्दू संगठनों के लोग भी दिल्ली में मंदिर में लगी मूर्तियो को तोड़ने के विरोध में ज्ञापन देने गये थे। इसी दौरान दोनों समुदाय का आमना सामना हो गया । प्रदर्शन के दौरान किसी ने धार्मिक विवाद को हवा दे दी, जिससें दोनों पक्ष आमने सामने आ गये और तनाव व्याप्त हो गया। आनन फानन में गांधी रोड पर मुस्लिम समुदाय इनामुल्ला बिल्डिग के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों में तनाव बढ़ता देख आनन फानन में पुलिस बल तैनात कर दिया। जिससें शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल सुरक्षा के लिए भारी फोर्स तैनात किया गया है और अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।