मंदिर तोड़ने के विरोध में दिल्ली के विधायक का पुतला फूंका
काशीपुर,(उद संवाददाता)। देवी देवताओं के मंदिर तोड़े जाने के विरोध में हिन्दूवादी संगठनों ने दिल्ली के विधायक का पुतला फूंका और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। धर्म यात्रा महासंघ ने भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मंदिर तोड़े जाने के विरोध में दिल्ली के विधायक इमरान खान का पुतला फूंकते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसडीएम को दिये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि 30जून को दिल्ली स्थित चावड़ी बाजार में कुछ अराजक तत्वों ने श्री दुर्गा मंदिर में देवी देवताओं की प्रतिमा को खण्डित किया जो बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे देशे के हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल आस्था के केंद्र हैं। ऐसे में किसी भी दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत न हों लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने देवी देवताओं की मूर्तियां खण्डित की हैं। ऐसे में उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। पुतला फूंकने वालों में कृष्ण कुमार अग्रवाल, मदन मोहन, राजीव परनामी, रंजीत धीमान, रमेश जोशी, राजपाल, सुरेंद्र श्रीवास्तव, विपिन अग्रवाल, विकास वर्मा, रमेश मेहरा, कमल हुड्डा,गंधार अग्रवाल, घनश्याम सैनी, जगदीश सिंह, शिव अवतार गुप्ता, प्रशांत, शिवम त्रिपाठी, होरीलाल, गुरविंदर सिंह चंडोक, महेश कुमार, अमित मित्तल आदि थे।