गल्फार कम्पनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन

0

किच्छा (उद सवांददाता)। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक लोगों ने श्मशान भूमि के निकट गल्फार कम्पनी द्वारा पुलिया निर्माण न किये जाने पर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पनेरु ने कहा कि एनएच निर्माण में जुटी गल्फार कम्पनी जनता के सब्र का इम्तिहान लेने पर आमादा है। कई बार इस संदर्भ मे वार्ता के बाद भी निर्माण कम्पनी द्वारा कोई कार्रवाही न किये जाने से क्षेत्र के लोग उग्र आन्दोलन को बाध्य हैं। उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग से शमशान भूमि तक पहुॅचने के लिए भी क्षेत्र की जनता को कठनाई का सामना करना पड़ता है साथ ही पुलिया निर्माण न होने से शवों के संस्कार के समय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हंगामे की सूचना पर पहुॅचे गल्फार कम्पनी अधिकारी पीपी पाठक ने मामले की जानकारी हासिल करना चाहिए। जिस पर उपस्थित कार्यकर्ताओ ने उन्हे बंधक बनाते हुए उच्च अधिकारियो से वार्ता कर शीघ्र कार्रवाही की मांग की। मामले की गम्भीरता को देखते हुए संस्था के उच्च अधिकारियो ने आगामी 13 तारीख से उक्त पुलिया के निर्माण कार्य प्रारम्भ किये जाने के आश्वासन दिया।जिसके बाद कार्यकर्ताओ ने आन्दोलन समाप्त कर दिया। इस मौके पर युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, राजकुमार बजाज, बंटी पपनेजा, कृष्ण लाल आहुजा, सुरेश पपनेजा, मनोज गॉधी, लियाकत अंसारी, राजकुमार तनेजा, रंजीत कुमार, दर्शन सिंह हिन्दुस्तानी, मंगली प्रसाद गंगवार, मनजीत सिंह, राजेश कुमार रज्जी, विरेन्द्र सिंह, विनोद मोर्या आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.