सीए स्थापना दिवस पर पौधारोपण और रक्तदान शिविर आयोजित
रुद्रपुर(उद सवांददाता)। सीए स्थापना दिवस पर इंस्टीटड्ढूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की हल्द्वानी शाखा ने वृक्षारोपण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने वृक्षारोपण व सामूहिक रक्तदान कर यह दिवस मनाया। सीए दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर आईसीएआई की हल्द्वानी शाखा ने यहां आर्य कन्या इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण किया साथ ही किच्छा रोड स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम संयोजक सीए मनीष अग्रवाल ने कहा कि सीए का पेशा भारत की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार है। राष्ट्र निर्माण में इसका योगदान लंबे समय से रहा है और आगे भी सभी सीएगण इसमें योगदान देंगे। शाखा उपाध्यक्ष सीए कैलाश गर्ग ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने सामाजिक दायित्वों की निर्वहन की कड़ी में इस बार सीए दिवस के मौके पर वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया है जिसमें करीब 50 सदस्यों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक इंचार्ज जेएल चैधरी समेत ब्लड बैंक के तमाम कर्मचारियों का योगदान रहा। इस दौरान सीए गौतम कथूरिया, अशोक सिंघल, रितेश मिश्रा, गोपाल माहेश्वरी, रचित चावला, कपिल अरोरा, सूरज अग्रवाल, अंकित अरोरा, आलोक चावला, प्रियांक गर्ग, विमल अरोरा, चेतन खुराना, तापस शर्मा, सचिन अग्रवाल, सारांश सुखीजा, राकेश बत्र आदि मौजूद थे।