हल्द्वानी,(उद संवाददाता)। बीते दिनों जैतपुर मोड़ से चोरी हुई ट्रैक्टर-ट्राली समेत दो वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये चोरों में एक उक्त ट्रैक्टर-ट्राली का चालक रह चुका है। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी डॉ- जगदीश चंद ने बताया कि गत 27जून को थाना आईटीआई में आवास विकास निवासी भारत सिंह पुत्र मुरारी सिंह ने रपट दर्ज करायी थी कि 26जून की रात्रि जैतपुर रोड से अज्ञात चोर उसकी ट्रैक्टर-ट्राली संख्या यूके-18जे/3697 चोरी कर ले गये है। उन्होंने बताया कि मामले के खुलासे के लिए उनके निर्देश पर सीओ मनोज ठाकुर व आईटीआई थानाध्यक्ष कुलदीप अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। मुखबिर की सूचना पर टीम गत दिवस उत्तर प्रदेश स्थित टांडा दड़ियाल रोड पहुंची जहां चोरी की ट्रैक्टर-ट्राली समेत दो वाहन चोरों ग्राम रमजानपुर थाना कादर चैक बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी भोजराज पुत्र ज्वाला प्रसाद व उसके साथी ग्राम खितौलिया थाना कादर चैक बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी बलवीर सिंह पुत्र भोले को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा जब भारत सिंह से घटना की जानकारी ली तो पूर्व में चोरी के अपराधों में प्रकाश में आये वाहन चोरों से पूछताछ कर जानकारियां एकत्र की गयीं तथा ट्रैक्टर-ट्राली ले जाने के संभावित स्थानों की सीसी टीवी फुटेज खंगाली गयी। डॉ- जगदीश ने बताया कि इसी दौरान जानकारी मिली कि चोरी गई ट्रैक्टर-ट्राली का पूर्व चालक भोजराज कुछ दिन पूर्व आईजीएल तिराहे के पास देखा गया। जब टीम के सदस्य उसके निवास बदायूं गये तो पता चला कि वह अमरोहा में काम कर रहा है तथा पिछले कुछ दिनों से अपने एक अन्य साथी के साथ काशीपुर में मौजूद है। एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम काशीपुर वापस लौटी और दोनों को चोरी की ट्रैक्टर-ट्राली समेत गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक-एक मोबाइल भी बरामद हुआ। एएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 1500 रूपए इनाम देने की घोषणा की। टीम में थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह अधिकारी, एसआई कैलाश चंद नगरकोटी, कौशल भाकुनी, कां- देवेंद्र बिष्ट, विनय कुमार, दीपक कठैत, मुकेश कुमार व एसओजी के कैलाश तोमक्याल शामिल थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.