विभिन्न मांगों को लेकर मेट्रोपोलिस कॉलोनी के लोगों ने किया धरना प्रदर्शन
रुद्रपुर। नैनीताल हाइवे पर स्थित नगर की पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सिटी में जेनेरेटर से सप्लाई हो रही बिजली की अधिक दरों पर वसूली नहीं किए जाने तथा सड़कों की मरम्मत तुरंत किए जाने की मांग को लेकर निवासियों कीयूनियन मेट्रोपोलिस रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के झंडे तले एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं अन्य निवासियों ने कॉलोनी के फेसिलिटी मेनेजमेंट कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र शाही एवं सदस्य संजय सिंह ने बताया कि तकरीबन 6 माह पूर्व में जेनेरेटर से दी जा रही बिजली के रेट 19-30 रूपये प्रति यूनिट वसूले जाने का समझौता निर्माण कंपनी से हुआ था, लेकिन फेसिलिटी मेनेजमेंट द्वारा 27 रूपये प्रति यूनिट की दर से यह वसूली की जा रही है। सड़कों की हालत भी बहुत खराब हो गई है। लेकिन उनकी मरम्मत भी नहीं कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जबतब जेनेरेटर से दी जा रही बिजली की दर 19-30 प्रति यूनिट नहीं की जाएगी और जल्द ही सड़कों की मरम्मत नहीं की जाएगी, तबतक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में देवेंद्र शाही, संजय अरोरा, राकेश सिंह, ज्ञानेंद्र, अर्चना कौंडिल्य, सुनील अग्निहोत्री, संजय सिंह, डीके आर्या, मोहिनी बिष्ट, पीबी जोशी, नरेंद्र चीमा, सीता राम गुप्ता, रामसेवक चतुर्वेदी, खड़क सिंह कार्की, संजीव पांडेय, नवल गुप्ता, एके शर्मा, पीके चैहान, अभिषेक बाठला, विक्रांत फुटेला, सुनील रावत आदि शामिल रहे।