अब रूद्रपुर में जंगली हाथियों की दस्तक, हड़कम्प

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज प्रातः भदईपुरा क्षेत्र की शान्ति कालोनी में दो हाथियों की मौजूदगी से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। हाथी ने एक व्यक्ति को पटककर घायल कर दिया। हाथियों की दस्तक के चलते कालोनीवासी अपने घरों में दुबककर बैठ गये साथ ही मामले की सूचना वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को दी गयी। गौरतलब है कि यूपी से भटककर गत दिवस दो हाथियों ने यूपी के सीमावर्ती ग्राम इंदरपुर में खेत में कार्य कर रहे एक किसान लखविंदर सिंह पुत्र बग्गा सिंह पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था। जिसके पश्चात हाथियों ने दोपहर ग्राम के ही निवासी बैजनाथ जो मूलरूप से बिहार का रहने वाला है पर हमला कर उसे बुरी तरह कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। घटना के पश्चात ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। हालांकि मामले की जानकारी वन महकमे के साथ ही पुलिस विभाग को भी दी गयी लेकिन दोनों ही विभाग खतरा बन चुके दोनों हाथियों को नहीं पकड़ पाये। आज तड़के दोनों हाथी फाजलपुर महरौला की शान्ति विहार कालोनी व प्रीत विहार कालोनी क्षेत्र में पहुंच गये। यहां लोगों ने जब हाथी देखे तो क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। जानकारी मिलने पर वन विभाग के डीएफओ आरके सिंह, एसडीओ उमेश जोशी, वन क्षेत्रधिकारी मदन लाल सहित दो दर्जन से अधिक विभागीय अधिकारी, उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, एएसपी देवेंद्र पिंचा, सीओ हिमांशु शाह, कोतवाल कैलाश चंद भट्ट, एसएसआई कमलेश भट्ट, एसओ ट्रांजिट कैंप विद्यादत्त जोशी, एसओ दिनेशपुर दिनेश सिंह, एसओ पंतनगर अशोक कुमार,किच्छा कोतवाल उमेश मलिक, एसओ पुलभट्टा प्रभात कुमार सहित पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी भी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर आ पहुंचे। वहीं पशु चिकित्सकों की टीम भी मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक दोनों हाथी कालोनी के आसपास घूम रहे थे। जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दियेे।
जंगली हाथियों को देखने के लिए उमड़ी भीड़,पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। शान्ति कालोनी में दो हाथियों के पहुंचने की जानकारी मिलने पर कई कालोनियों के लोग हाथियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में वहां आ पहुंचे। भीड़ जुटते देख पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर फूल गये। अधिकारियों ने लोगों को लाठियां फटकारकर दूर तक खदेड़ दिया। अधिकारियों का कहना था कि भारी संख्या में लोगों की भीड़ और उनके द्वारा किए जा रहे शोर से जंगली हाथी भड़क सकते हैं और वह उग्र होकर लोगों पर हमला कर सकते हैं। अधिकारियों ने लोगों से हाथियों से दूर रहने की अपील भी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.